ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
रक्तदान शिविर का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 26/6/2018 9:38:06 AM
रक्तदान शिविर का आयोजन

जमशेदपुर। आज एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस के प्रेक्षागृह में सुखदेव सिंह के 20वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम अवर जिला दंडाधिकारी श्री सुबोध कुमार एवं विशिष्ट अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव श्री विजय सिंह उपस्थित थें। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में रक्तदान के महत्व को बताते हुए इसे मानवता को बचाने का एक मात्र उपाय बताया। वहीं विशिष्ट अतिथि ने रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य-लाभ के संबंध में जानकारी प्रदान की। तदोपरान्त अतिथियों ने विधिवत रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया। 

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि रक्तदान हमारे निरन्तर होते सामाजिक सरोकार का परिणाम है। एस0 डी0 सिंह मेमोरियल एजूकेशनल फाउण्डेसन ट्रस्ट के बैनर तले एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से शिविर का आयोजन श्री दिवाकर सिंह के देख-रेख में सफलतापूर्वक किया गया। जहाँ कुल 261 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।


मुख्य रूप से इस शिविर में विद्यालय अध्यक्ष श्री दिवाकर सिंह, डॉ0 सुधाकर सिंह, श्री प्रभाकर सिंह, प्राचार्या श्रीमती मौसमी दास, उपप्राचार्या श्रीमती रागिनी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दिनेष कुमार, श्री आनंद बिहारी दूबे, श्री रामबाबू सिंह, श्री अरूण सिंह, गणमान्य अतिथि एवं शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित थें।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS