ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत
By Deshwani | Publish Date: 25/6/2018 12:40:44 PM
आकाशीय बिजली गिरने से चार बच्चों की मौत

बोकारो। अलकुशा गांव में आसमानी बिजली गिरने से चार बच्चो की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। सभी बच्चों की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना की सूचना पर अधिकारी भी रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चार बच्चे, संदीप महतो (13 वर्ष), फारूक शाह (12 वर्ष), लादेन शाह (14 वर्ष) और फारुख शाह घर की छत पर खेल रहे थे। तभी अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। इसी बीच तेज बारिश के साथ हुए वज्रपात से चारों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल सभी बच्चों को मृत घोषित कर दिया।


बच्चों के मृत घोषित होते ही अस्पताल में चीख पुकार मच गई। परिजन तत्काल बिना प्रशासन को सूचना दिए सभी बच्चों के शव को लेकर गांव रवाना हो गए। घटना की जानकारी जिला प्रशासन को मिलते ही अधिकारी हरकत में आए। कहा जा रहा था कि अधिकारी भी घटनास्थल पर रवाना हो गए है।


घटना के बारे में डीसी मृत्युंजय वर्णवाल ने बच्चों की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जो भी उचित मुआवज़े का प्रावधान है, मृतक बच्चों के परिवारों को दिया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS