ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
रिम्स में एमबीबीएस की सीटों में होगी इजाफा, केंद्र ने दी मंजूरी
By Deshwani | Publish Date: 20/6/2018 10:27:01 AM
रिम्स में एमबीबीएस की सीटों में होगी इजाफा, केंद्र ने दी मंजूरी

रांची। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रिम्स में एमबीबीएस की 100 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। केंद्र ने इससे संबंधित पत्र रिम्स प्रबंधन को भेज दिया है। अब इन सीटों पर नामांकन के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) जरूरी फैकल्टी और आधारभूत संरचना की जांच करेगी। एमसीआई की अनुमति मिलने के बाद रिम्स में 250 सीटों पर एडमिशन शुरू हो जाएगा। 


रिम्स प्रबंधन ने यहां एमबीबीएस की 250 सीटों करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था। इस मुद्दे पर पहली बैठक पिछले साल 24 अक्टूबर को हुई थी। इसमें केंद्र के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव और रिम्स निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव शामिल हुए थे। डॉ. श्रीवास्तव ने कहा था कि 250 सीटों पर नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने एमजीएम जमशेदपुर और पीएमसीएच धनबाद में मेडिकल की सीटें घटा दी हैं। 


केंद्र रिम्स को पहली किस्त के रूप में  24 करोड़ रुपये भी देगा। रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की है।  उन्होंने बताया, प्रति सीट के हिसाब से रिम्स को 1.2 करोड़ रुपये मिलने हैं। अब हमें उस तरह से आधारभूत संरचना तैयार करनी है। ट्रॉमा सेंटर को हाइटेक किया जा रहा है। उपकरण भी लगभग आ चुके हैं। तैयारियां हो रही हैं। आधारभूत सरंचनाओं को तैयार करने के बाद ही एमसीआइ से बातचीत होगी। एमसीआइ को रिम्स आने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। फैकल्टी की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। 

 

100 सीटें बढ़ाने के लिए रिम्स को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। पूर्व में रिम्स में एमबीबीएस की 150 सीटें थीं। वर्ष 2010 में 90 सीटों पर नामांकन हुआ था। इसके बाद वर्ष 2011 में 60 सीटें बढ़ीं। एमबीबीएस की सीटें 250 करने को लेकर पूर्व स्वास्थ्य सचिव सुधीर त्रिपाठी व रिम्स के निदेशक डॉ आरके  श्रीवास्तव ने दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के समक्ष एक प्रेजेंटेशन भी  दिया था। प्रेजेंटेशन को केंद्र सरकार की टेक्नीकल इवैल्यूशन कमेटी ने देखा था।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS