ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
‘स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट का मेन्टेनेन्स की जिम्मेवारी संवेदकों को देने का फैसला’
By Deshwani | Publish Date: 7/6/2018 1:35:18 PM
‘स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट का मेन्टेनेन्स की जिम्मेवारी संवेदकों को देने का फैसला’

जमशेदपुर। आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में स्थापित की गई एलईडी स्ट्रीट लाइट तथा हाईमास्ट लाइट खराब होने पर संवेदक की जिम्मेवारी तय की गई है। इस बाबत नगर निगम बोर्ड की बैठक में संवेदकों को पांच वर्षों के लिए मेन्टेनेन्स की जिम्मेवारी देने का फैसला लिया गया। जहां भी लाइट लगाई जाएगी उस पोल पर संवेदक का नाम व फोन नम्बर लिखना होगा ताकि लाइट खराब होने पर वे जल्द से जल्द ठीक कर सकें और जनता भी उनसे आसानी से संपर्क कर सके।

आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में खराब पड़े लाइटों की शिकायत पहले पार्षद फिर नगर निगम और फिर संवेदक को जाता था। प्रक्रिया लंबी होने की वजह से एक-एक लाईट की मरम्मत करवाने में काफी समय लग जाया कर रहा था। इस प्रक्रिया को समाप्त करते हुए संवदेकों को आदेश दिया गया है कि वे क्षेत्र में कौन सी लाइट जल रही है, कौन सी बंद है, स्ट्रीट लाइट की क्या स्थिति है आदि सभी बिंदुओ की खुद जांच कर समाधान करें। साथ ही स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट के स्वीच के पास संवेदक को अपना मोबाईल नम्बर अंकित करने का भी आदेश दिया गया है।

मालूम हो कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के 35 वार्ड में करीब 8 हजार एलईडी लाइट लगी हुई है। इसके अलावा 48 हाईमास्ट लाइट है जिसके खराब होने की शिकायत अक्सर नगर निगम को मिलती रहती है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS