ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
पर्यावरण संरक्षण से ही बचेगा मानव का अस्तित्व
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2018 11:21:47 AM
पर्यावरण संरक्षण से ही बचेगा मानव का अस्तित्व

जमशेदपुर। आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोक समर्पण संस्था के द्वारा पर्यावरण जागरूकता समारोह मनाया गया ।  इसकी शुरुआत एग्रिको से भुइयांडीह तक  जागरूकता मार्च के साथ की गई । इस जागरूकता मार्च में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग और बुद्धिजीवी मौजूद थे ।  इस समारोह के उद्घाटनकर्ता उपायुक्त अमित कुमार और मुख्य अतिथि के तौर पर वरीय  पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे मौजूद थे । 


कार्यक्रम का शुभारंभ पौधरोपण के साथ किया गया । स्वागत भाषण देते हुए लोक समर्पण संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने कहा कि मानव के अस्तित्व और  भविष्य की सुरक्षा  पर्यावरण संरक्षण में ही निहित है इसलिए लोक समर्पण संस्था ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से समाज को संवेदनशील करने का प्रयास किया है । समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि पर्यावरण की समस्या को लेकर हमारी सरकार भी बहुत चिंतित है और कई सारी योजनाओं पर काम जारी है । जरूरी है कि समाज के लोग भी इस समस्या को लेकर जागरूक रहें । 


वरीय पुलिस अधीक्षक अनुप बिरथरे ने भी प्रकृति के बदलते रूप के प्रति लोगों को आगाह किया और लोक समर्पण संस्था के इस समारोह की प्रशंसा की । इस समारोह को श्री विश्वनाथ महेश्वरी , उप विकास आयुक्त,  देवाशीष प्रसाद, वन क्षेत्र पदाधिकारी और समाजसेवी बेली बोधनवाला ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी एच डी त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को भी मुख्य अतिथि और अन्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया । इस प्रतियोगिता समारोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले निर्णायक मंडली को भी सम्मानित किया गया । 


समारोह का संचालन शिक्षाविद डॉक्टर कल्याणी कबीर ने और धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव नीरज कुमार ने किया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के अभिभावक मनीन्द्र कुमार चौधरी, सदस्य हेम नारायण  सिंह, देव कुमार, रूपेश कुमार, ज्ञान सिंह चौहान, अभिषेक अग्रवाल, दीपक कुमार सिंह, रितेश दत्ता, संजीव नायक इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS