ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
बरसात से पहले कोनार परियोजना के नहर निर्माण कार्य पूर्ण करें : रघुवर दास
By Deshwani | Publish Date: 26/5/2018 4:12:49 PM
बरसात से पहले कोनार परियोजना के नहर निर्माण कार्य पूर्ण करें : रघुवर दास

हजारीबाग। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोनार सिंचाई परियोजना से जुड़े तकनीकी पदाधिकारियों से कहा कि परियोजना के नहर का काम बरसात आने के पहले जून 2018 तक पूरा कर लें। इस सिंचाई परियोजना को चालू किये जाने हेतु मात्र 2 माह का लक्ष्य रखा गया है। समयबद्ध रूप से निर्माण कार्य किये जाने एवं इसकी नियमित मॉनिटरिंग किये जाने पर ही यह संभव है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन से समन्वय रख कर कार्य को पूरा किए जाने की जरूरत है। 

 

मुख्यमंत्री आज हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड के डीवीसी के गेस्ट हाउस में कोनार सिंचाई परियोजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के बाद उन्होंने कोनार डैम के भ्रमण के क्रम में उन्होंने यहां की प्राकृतिक खूबसूरती की तारीफ की। 

 

कोनार सिंचाई परियोजना में डीवीसी द्वारा वर्ष 1955 में निर्मित कोनार डैम के भंडारित जल का उपयोग कर हजारीबाग, गिरिडीह एवं बोकारो जिले के क्रमश विष्णुगढ़, बगोदर, डुमरी एवं नावाडीह प्रखंड के ग्रामों में सिंचाई की सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है। कोनार डैम से 2,19,000.00 एकड़ फीट पानी लिया जाना है, जिसके विरूद्ध तेनुघाट जलाशय योजना में संग्रहित जल से तेनू-बोकारो लिंक नहर के माध्यम से इसकी प्रतिपूर्ति की जानी है। इस योजना की कुल सिंचाई क्षमता 62995.6 हेक्टेयर है जिसमें हजारीबाग जिला में 4764.90 हेक्टेयर, गिरिडीह जिले में 50364.80 हेक्टेयर एवं बोकारो जिले में 7825.90 हेक्टेयर है। 

 

समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, आरक्षी अधीक्षक श्री अनीश गुप्ता, कोनार नहर प्रमंडल बनासो के कार्यपालक अभियंता अभिषेक मिंज, कार्यपालक अभियंता बगोदर प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता डुमरी प्रभाकर मिश्रा सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS