ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
पत्रकार रामेश्वर केशरी की हत्या के विरोध में प्रेस क्लब में जुटे पत्रकार
By Deshwani | Publish Date: 18/5/2018 5:11:04 PM
पत्रकार रामेश्वर केशरी की हत्या के विरोध में प्रेस क्लब में जुटे पत्रकार

रांची। पत्रकार रामेश्वर केशरी की हत्या के विरोध में गुरुवार को रांची प्रेस क्लब में पत्रकार एकजुट हुए। केशरी पलामू के विश्रामपुर के रहने वाले थे। इस दौरान हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की गयी और दोषियों की गिरफ़्तारी अविलंब करने की मांग की गयी। सभी पत्रकार नारे लिखे तख्तियों के साथ प्रदर्शन में मौजूद थे। 

 

रांची प्रेस क्लब के सचिव शंभुनाथ चौधरी ने कहा कि पत्रकार की हत्या दुखद है। पत्रकारों के ऊपर लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है।प्रदेश में पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लागू होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को राज्य सरकार उचित मुआवजा दे। 

 

प्रदर्शन के  दौरान क्लब के कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सत्यप्रकाश पाठक, जयशंकर कुमार, संजय रंजन के अलावे छोटू सिंह, अनुपमा सिंह, संतोष  पाठक, अशोक  दिवेदी, राहुल कुमार,संतोष कुमार, संदीप नाग, प्रशांत मित्रा, मनोज श्रीवास्तव, चंदन भट्टाचार्य, फैजल इकबाल, रविचंद कपुर सहित अन्य साथी पत्रकार मौजूद थे ।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS