ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
वकील की पिटाई के विरोध में आज हाईकोर्ट के अधिवक्ता हड़ताल पर
By Deshwani | Publish Date: 4/5/2018 4:27:31 PM
वकील की पिटाई के विरोध में आज हाईकोर्ट के अधिवक्ता हड़ताल पर

रांची। झारखंड के विभिन्न जिलों में वकीलों से मारपीट किये जाने के विरोध में झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता आज हड़ताल पर हैं। अधिवक्ताओं का हड़ताल का निर्णय कल जेनरल बॉडी की मीटिंग में लिया गया।

 

सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में पुलिसिया बर्बरता की निंदा करते हुए एक दिन के हड़ताल को समर्थन दिया। उसके बाद हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट में पहुंच कर अधिवक्ता राजीव कुमार के द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई का आग्रह किया गया। एसीजे ने मामले पर विशेष रूप से सुनवाई करने की तिथि तय की है।

 

याचिका के माध्यम से वकीलों ने पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही झारखंड सरकार के गृह सचिव और पुलिस प्रमुख से पूरे केस की जानकारी मांगी है। अब तक क्या कार्रवाई गई है। इसकी विस्तृत जानकारी सरकार से मांगने की मांग की गई।

 

गढ़वा में अधिवक्ता की पुलिस द्वारा पिटाई किये जाने के मामले को राज्य पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है। पुलिस मुख्यालय ने पलामू डीआईजी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। एडीजी आर के मल्लिक ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर पुलिसकर्मी दोषी पाये जाते है, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

 

 

गौरतलब है कि गढ़वा जिला व्यवहार न्यायालय के वकील आशीष दुबे को पुलिस ने गत मंगलवार को जमकर पीट डाला। आरोप है कि जाम का वीडियो बनाने के कारण एसपी के कहने पर पुलिसवालों ने यह कार्रवाई की।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS