ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
भाजपा जिलाध्यक्ष ने तेली साहू समाज को सौंपा अनुदान राशि का चेक
By Deshwani | Publish Date: 26/4/2018 10:32:52 AM
भाजपा जिलाध्यक्ष ने तेली साहू समाज को सौंपा अनुदान राशि का चेक

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बुधवार को तेली साहू समाज को तीन लाख रुपये का आर्थिक अनुदान राशि का चेक सौंपा। पिछले दिनों समाज द्वारा आयोजित राजिम महोत्सव में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने समाज के बच्चों को बेहतर शिक्षा सुलभ कराने के लिए समाज के संपन्न लोगों को प्रण दिलाया था। इस दौरान उन्होंने स्वयं आर्थिक सहायता करने की घोषणा करते हुए समाज के संपन्न और सक्षम लोगों को भी आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को पढ़ाई में मदद करने की अपील की थी। 

 

इस आशय से तीन लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री विवेकाधीन अनुदान के तहत तेली साहू समाज के प्रतिनिधियों को सौंपा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बुधवार पूर्वाह्न अपने आवासीय कार्यालय में उक्त चेक को समाज के अध्यक्ष कृष्णा साहू एवं महामंत्री गंगा प्रसाद साहू को सौंपते हुए समाजिक सरोकार तथा जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा सुलभ कराने को कहा। उन्होंने कहा कि पैसों के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे यह हमारी व्यक्तिगत समाजिक जिम्मेदारी भी हैं। कहा कि सरकार एवं कंपनियों इत्यादि पर सबकुछ नहीं छोड़ा जा सकता। जरूरतमंद बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए हम सबों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे इस दिशा में रघुवर सरकार दृढसंकल्पित है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS