ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
सड़क सुरक्षा सप्ताह: उपायुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ किया रवाना
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2018 5:32:44 PM
सड़क सुरक्षा सप्ताह: उपायुक्त ने हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ किया रवाना

देवघर। आज उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह हेतु ‘‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’ थीम के तहत् समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया गया। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जागरूकता रथ रूपी एल.इ.डी. वाहन के माध्यम से शहर के मुख्य चौक-चैराहों, सड़कों एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार का कार्य जायेगा। इससे वहां आने-जाने वाले वाहनों को जागरूक किया जा सकेगा। 

साथ हीं उन्होंने कहा कि दुर्घटना के वजह से होने वाली क्षति एक ऐसी क्षति है, जिसकी पूर्ति करना संभव नहीं है। इसके अलावा उनके द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों यथा-सड़क के बांयी ओर चलना, ज़ेब्रा क्राॅसिंग पार करने वालों को पहले पार होने देना, शराब पीकर या फोन पर बात करते हुए गाड़ी न चलाना, हेलमेट का प्रयोग करना, अचानक से यू-टर्न न करना, रैश ड्राईविंग ओवर टेक न करना आदि नियमों की जानकारी देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा यह जागरूकता रथ निकाला गया है। 

साथ हीं उनके द्वारा कहा गया कि जैसे-जैसे आबादी बढ़ रही है, वैसे-वैसे वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक है कि सड़कों पर वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों का सही ढंग से पालन किया जाय। वहीं उन्होंने कहा कि यद्यपि सड़कों का चैड़ीकरण, रोड डिभाइडर, स्पीड ब्रेकर एवं पथ प्रदर्शक साईनेज अधिष्ठापन आदि का कार्य कराया जा रहा है, फिर भी सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है, जिसका सिर्फ एक हीं कारण हो सकता है और वह है लोगों द्वारा यातायात नियमों के पालन का अभाव। उन्होंने कहा कि इसी दिशा में जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया गया है। ताकि रथ द्वारा शहर के मुख्य सड़कों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आॅडियो, वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा सके। 

ज्ञातव्य है कि यह जागरूकता अभियान आज से दिनांक-30.04.2018 तक चलाया जायेगा, जिसके तहत् आज पूर्वाह्न 11ः00 बजे को हरी झण्डी दिखाकर एल.इ.डी. वैन को रवाना किया जाना शामिल है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS