ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
नगर निगम चुनाव : प्रचार में सुनाई दे रही चूड़ियों की खनक
By Deshwani | Publish Date: 13/4/2018 4:29:17 PM
नगर निगम चुनाव : प्रचार में सुनाई दे रही चूड़ियों की खनक

रांची। नगर निगम के चुनावी रंग अब पूरी तरह से जम गया है कि देखते ही बनता है। चुनाव प्रचार की गाड़ी रात 10 बजे तक मोहल्लों में घूमती रहती है। हर पार्टी ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए वोटरों को अनेक प्रकार से लुभाने की कोशिश में जूटे हुए हैं। इस चुनाव में इन दिनों सबसे अधिक खनक चूड़ियों की है। हर वार्ड में तीन से चार पुरुष प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनका चुनाव चिह्न चूड़ी है। अब आलम यह है कि हाथ में पुरुष प्रत्याशी चूड़ी को लेकर चुनाव प्रचार करने को मजबूर हैं। हाथों में चूड़ियां लेकर पुरुष प्रत्याशी वार्ड-वार्ड में घूम रहे हैं। साथ ही, चूड़ी छाप पर वोट देने की मांग कर रहे हैं। चूड़ियों को भी प्रत्याशी कुछ अलग तरीके से पेश कर रहे हैं। कहीं थाली में सजाकर चूडि़यों के साथ प्रचार किया जा रहा है, तो कहीं एक साथ रंगबिरंगी चूड़ियों को हाथों में लेकर प्रत्याशी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

 

प्रत्याशी अब वोट पाने की अंतिम कोशिश कर रहे हैं। सभी अंत तक चुनाव प्रचार करना चाह रहे हैं। चुनाव प्रचार की गाड़ी रात 10 बजे तक मोहल्लों में घूम रही है, वहीं प्रत्याशी हर दिन देर रात तक वोट मांगते हुए नजर आ रहे हैं। बाजार से लेकर मोहल्लों तक की स्थिति कुछ ऐसी ही है। चुनाव प्रचार का रंग देखते ही बन रहा है। प्रत्याशी इन दिनों सुबह-सुबह मोहल्लों में पहुंच जाते हैं। इन दिनों मार्निग वाक करने के साथ-साथ सुबह की चाय की चुस्की लेने में कोई कमी प्रत्याशी नहीं छोड़ रहे हैं।

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS