ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
पकड़ा गया मोस्ट वांटेड अपराधी रोपना
By Deshwani | Publish Date: 9/4/2018 10:22:29 AM
पकड़ा गया मोस्ट वांटेड अपराधी रोपना

रांची। झारखंड में हत्या, लूट, रंगदारी का आतंक मचाने वाले अपराधी रोपना उरांव को पुलिस ने दबोच लिया है। रविवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में वह घायल हो गया। उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस की एक गोली पंजरे में लग कर निकल गयी है. घटनास्थल से लूट की बाइक, केन बेम, देसी  कारबाइन व नाइन एमएम का पिस्टल बरामद किया गया। मालूम हो कि राजधानी में बीते एक माह में 11 हत्याएं हुई हैं। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी थानों को अलर्ट पर रखा था। रोपना के ऊपर करीब दर्जनों भर हत्या, लूट, रंगदारी का मामला दर्ज है। यह पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था।
 
 मुखबिरों के द्वारा  पुलिस को सूचना मिली की रोपना चान्हो के सिंदवार टोली स्थित घर आनेवाला है। इस सूचना के बाद चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार उसे गिरफ्तार करने सिंदवार टोली पहुंचे, उसी वक्त रोपना भी वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने जब उसे रुकने को कहा, तो वह बाइक छोड़ कर भागने लगा। भागने के दौरान ही उसने पुलिस पर दो केन बम फेंका और कार्बाइन व पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। 
 
इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. बम निरोधक दस्ते  की टीम ने बाइक पर बंधे बम को डिफ्यूज किया. एसएसपी कुलदीप द्विवेदी भी घटनास्थल पर पहुंचे और  मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को बधाई दी। उन्होंने  कहा कि शीघ्र पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करूंगा।  
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS