ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में निर्मित मयूराक्षी शिल्क का किया अवलोकन
By Deshwani | Publish Date: 8/4/2018 4:12:07 PM
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में निर्मित मयूराक्षी शिल्क का किया अवलोकन

दुमका। राजभवन दुमका में माननीय मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुमका में निर्मित मयूराक्षी शिल्क का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे भारत का 82 प्रतिशत तसर का उत्पादन झारखंड में होता है तथा झारखंड के दुमका जिले में तसर का उत्पादन राज्य में सबसे अधिक होता है।

उन्होंने कहा कि  वैल्यू एडिशन प्लांट लगाकर यहां के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। कोकून उत्पादन करने वाले किसानों को बेहतर आमदनी होगी तथा इससे उनके जीवन स्तर में गजब का सुधार देखने को मिलेगा। पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में तसर सिल्क की मांग है। दुमका जिला में मयूराक्षी सिल्क का निर्माण हो रहा है। जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड के तहत तसर बोर्ड का भी गठन किया गया है। आने वाले समय में मयूराक्षी सिल्क की मार्केटिंग बेहतर ढंग से की जाएगी ताकि मयूराक्षी शिल्क को एक अच्छा बाजार मिल सके ।  डिजाइनर के माध्यम से मयूराक्षी सिल्क को और भी बेहतर बनाया जाएगा। वर्तमान समय में महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए मयूराक्षी शिल्क कि डिजाइनिंग की जाएगी जिससे बाजार में  मांग बढ़ेगी । 

 
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन राज्य विकास की एक नई लकीर खींच रहा है। हम सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ कार्य कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि तसर उत्पादन के साथ-साथ मधु उत्पादन,लाह की खेती भी सरकार की प्राथमिकता है । मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां-जहां मधु का उत्पादन होता है सरकार वैसे जगहों पर प्रोसेसिंग प्लांट भी दे रही है। इससे स्थानीय लोगों को एक बेहतर रोजगार मिलेगा । लाह के लिये भी अलग बोर्ड बनाया गया है और इसके लिए भी सरकार प्रोसेसिंग प्लांट दे रही है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार विशेष रूप से इन पर ध्यान दे रही है । लाह से निर्मित चूड़ियों का कच्चा माल झारखंड अन्य राज्यों को उपलब्ध करा रहा है । सरकार की मंशा किसानों को दोगुनी आय उपलब्ध करानी है। किसान समृद्ध होगा तो राज्य भी समृद्ध बनेगा । उन्होंने कहा कि बजट में प्रावधान भी किया गया है की वैसे क्षेत्र जहां पर्यटक आते हैं वैसे जगहों पर हाट की व्यवस्था की जाए ताकि हस्तकलाकारों को भी बाजार मिल सके और उनके जीवन स्तर में सुधार आये । उन्होंने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में कार्य कर रही है ताकि राज्य से गरीबी को खत्म किया जा सके ।
 
इस अवसर पर दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास को मयूराक्षी सिल्क के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS