ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
झारखंड निकाय चुनाव : नामांकन प्रक्रिया पूरी, कल मिलेगा चुनाव चिह्न
By Deshwani | Publish Date: 27/3/2018 3:42:02 PM
झारखंड निकाय चुनाव : नामांकन प्रक्रिया पूरी, कल मिलेगा चुनाव चिह्न

रांची। झारखंड में चल रहे निकाय चुनाव का नामांकन प्रक्रिया पूरी। साथ ही नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भी हो चुकी है। आज 11 बजे से तीन बजे तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। चुनाव के विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों की कुल संख्या अंतिम रूप से जारी की जाएगी। कल राज्य निर्वाचन आयोग निगम चुनाव के प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न आवंटित करेगा। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों पद के लिए 50-50 चुनाव चिह्न राज्य निर्वाचन आयोग ने तय किया है। इस प्रक्रिया के द्वारा सभी पद के प्रत्याशियों को देवनागरी लिपि के अल्फाबेटिकली में उनके नाम के अनुसार चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा। हालांकि, राज्य में पहली बार मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव दलीय आधार पर होने के कारण निर्दलीय प्रत्याशियों को अलग चुनाव चिह्न दिया जायेगा। ज्ञात रहे कि सात राष्ट्रीय दल, राज्य के चार राज्यस्तरीय दल के अलावा 29 गैर मान्यता प्राप्त दल भी हैं। ऐसे में राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दल के प्रत्याशियों को उनके दल का चुनाव चिह्न मिलेगा। शेष अन्य को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय किये गये चुनाव चिह्न दिये जायेंगे।  
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS