ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
रामनवमी जूलूस के दौरान झड़प, कईयों को बनाया बंधक
By Deshwani | Publish Date: 26/3/2018 3:36:27 PM
रामनवमी जूलूस के दौरान झड़प, कईयों को बनाया बंधक

रांची। रामनवमी जूलूस के दौरान सोनपुर गांव में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई, झड़प में कई लोग घायल हो गए है। झड़प के बाद गांव सोनपुर के ग्रामीणों ने जूलूस में शामिल लोगों को घेरकर बंधक बना लिया। प्रमुख सीता नाग और बीडीओ रंजीता टोप्टो ने गांव जाकर दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया समझौता के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। बीडीओ ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करवाया इसके बाद ग्रामीणों ने जुलूस में शामिल लोगों को शाम लगभग छह बजे मुक्त कर दिया़। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भेजा गया। हालांकि ग्रामीण कह रहे हैं, पुलिस घटनास्थल पर नहीं आयी।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंदरी गांव से दो सौ से अधिक बाइक पर रामनवमी का जुलूस निकाला गया था। जुलूस के सोनपुर गांव पहुंचते ही और दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झड़प हो गयी। उनके बीच जम कर मारपीट भी हुई़ जुलूस में शामिल 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष संजय मुंडा ने बताया कि आधा जुलूस गांव से पार कर गया था। लेकिन प्रचार वाहन पीछे छूट गया था़, जिसके कारण जूलूस में शामिल लोग वापस लौटे। इसी दौरान ग्रामीणों ने अन्य साथियाें के साथ उन्हें बंधक बना लिया़ इधर सोनपुर के घायल ग्रामीणों ने बताया कि जुलूस को कोई बाधा नहीं पहुंचायी गयी थी़ फिर भी कुछ लोगों के साथ कहासुनी हुई, जिसके बाद मारपीट पर उतर आए। इस घटना में घायल सोनाराम सिंह मुंडा, लखीचरण मुंडा, बुधन लाल सिंह मुंडा, प्रियंका मुंडा आदि का इलाज स्थानीय अड़की अस्पताल में किया गया़।

 

 

लोगों ने मामला शांत होने के बाद बंधक बनाये गये व्यक्तियों के परिजनों ने देर रात लगभग आठ बजे थाने का घेराव किया़ वे बंधक बनानेवाले ग्रामीणों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे़। थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद ने उन्हें समझा कर वापस भेजा़ मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी आनंद विकास लागोरी, मुरहू थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे भी अड़की पहुंचे थे़ हालांकि ग्रामीणों के अनुसार पुलिस घटनास्थल तक नहीं पहुंची़ सोनपुर गांव में भी पत्थलगड़ी की गयी है़ घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है़। 

 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS