ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
कौन हैं ज्यादा अमीर : धीरज साहू बनाम प्रदीप संथोलिया
By Deshwani | Publish Date: 13/3/2018 3:33:18 PM
कौन हैं ज्यादा अमीर  :  धीरज साहू बनाम प्रदीप संथोलिया

 रांची।  झारखंड में राज्यसभा के तीन उम्मीदवार मैदान में है। सबसे अमीर उम्मीदवार प्रदीप संथोलिया है। समीर उरांव सबसे कम पैसे वाले उम्मीदवार हैं। राज्यसभा चुनाव में झारखंड के तीनों उम्मीदवार अलग - अलग पृष्ठभूमि से आते हैं। इनमें दो मूल रूप से कारोबारी है, वहीं समीर उरांव राजनीतिक रूप से सक्रिय रहे हैं और सिसई के विधायक रह चुके हैं।

 
समीर उरांव के बैंक एकाउंट में दो लाख रुपए हैं और नकदी महज 35 हजार रुपए है। 90 हजार रु. के जेवरात है। उन्होंने 13.80 लाख रुपए की गाड़ियां खरीदी। पास अपनी कोई मकान या जमीन नहीं है। 
 
कांग्रेस प्रत्याशी धीरज साहू संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनके पास कुल 15.75 करोड़ रुपये की संपत्ति है। लोहरदगा के रहने वाले धीरज साहू ने साल 1977 में राजनीति में कदम रखा। छात्र नेता के तौर पर वे कांग्रेस के कई पदों पर रहे। लोहरदगा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य के तौर पर 1991 से 1998 तक काम किया। अगस्त 2003 से फरवरी 2005 तक वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे। 2005 से धीरज साहू ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं। साल 2010 से 2016 तक वे राज्यसभा सांसद रहे।
 
भाजपा के सबसे अमीर प्रत्याशी प्रदीप सोंथालिया के पास कांग्रेस के प्रत्याशी श्री साहू  से 12.51 करोड़ रुपये अधिक है। संथोलिया के पास 28 करोड़ की संपत्ति है। प्रदीप सोंथालिया पर बैंकों का 10.64 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। उनकी पत्नी पर 9.15 करोड़ रुपये का कर्ज है। किसी भी प्रत्याशी पर सरकारी संस्थाओं का कोई बकाया नहीं है। प्रदीप सोंथालिया के खिलाफ एक मामला न्यायालय में विचाराधीन है। प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला विचाराधीन है। हालांकि, हाइकोर्ट ने निचली अदालत की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा रखी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS