ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
लालू पर फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जायेंगे: रघुवंश
By Deshwani | Publish Date: 24/1/2018 7:22:36 PM
लालू पर फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जायेंगे: रघुवंश

 रांची, (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि चारा घोटाले में लालू पर फैसले के खिलाफ पार्टी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगी। उन्होंने कहा कि यह बड़ा उल्टा लगता है। जो एफआइआर कर कार्रवाई करने का आदेश दिया उसे ही अभियुक्त बना दिया गया। सिंह बुधवार को कोर्ट परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एपी दुरई कमीशन ने भारत सरकार के निर्देश पर मामले की जांच की थी। उस जांच रिपोर्ट में कहा गया था कि साजिश के तहत लालू प्रसाद को सीबीआई ने फंसाया है। उन्होंने अपनी किताब में भी यह लिखा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के एक आईपीएस ने अपनी पुस्तक परस्यूट ऑफ लॉ एंड आर्डर में लिखा है कि सीबीआई अपने आका के निर्देश पर किसी को फंसा सकती है। अब भंडा फूट रहा है। इस फैसले से राजद कार्यकर्ता निराश हैं, पर हताश नहीं। मौके पर बिहार प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वें ने कहा कि फैसले के खिलाफ राजद हाईकोर्ट जायेगा। उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है।

लालू गरीबों के नेता है, उन्हें न्याय जरुर मिलेगा। झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि न्यायालय के फैसले का पार्टी सम्मान करती है। लेकिन फैसले के खिलाफ पार्टी हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जायेगी। लालू को न्याय जरुर मिलेगा। उधर लालू के कोर्ट में पेशी के लिये लाये जाने के बहुत पहले से ही राजद के कई नेता और कार्यकर्ता कोर्ट परिसर में मौजूद थे। कोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर लगभग 150 जवानों को लगाया गया था। डीएसपी भोला प्रसाद और इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल पल-पल की जानकारी अपने आला अधिकारियों को दे रहे थे। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS