ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
चारा घोटाला : लालू सहित अन्य आरोपी की हुई पेशी
By Deshwani | Publish Date: 23/1/2018 6:21:46 PM
चारा घोटाला : लालू सहित अन्य आरोपी की हुई पेशी

रांची  (हि.स.)। चारा घोटाला के आरसी 47 ए/96 मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में मंगलवार को पेश हुए। इस मामले में पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा, महेश प्रसाद, फूलचंद्र सिंह, बेक जूलियस, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद, सुनील प्रसाद सिन्हा, सुशील प्रसाद सिन्हा सहित 115 आरोपी पेश हुए।
सीबीआई के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि पांच आरोपी बीएन शर्मा, जगन्नाथ मिश्रा, कामेश्वर सहाय, बुचून राय, सजल चक्रवती ने अधिवक्ता के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पांचों को अदालत ने सात फरवरी को उपस्थित होने का आदेश दिया है।
जगन्नाथ मिश्र की पत्नी के देहांत होने के कारण, सजल चक्रवती बीमार होने के कारण, बीएन शर्मा और दो आरोपी बीमार होने के कारण नहीं आ सके। मामले में सीबीआई की ओर से जिला पशुपालन पदाधिकारी अरुण कुमार सिन्हा की गवाही दर्ज की गयी। वह 1990-95 के बीच प्रखंड पदाधिकारी बोकारो के चैनपुर में पदस्थापित थे। तत्कालीन जिला पशुपालन पदाधिकारी कामेश्वर सहाय एवं चलंत पशु चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिन्हा ने उन्हें बुलाकर प्राप्ति रशीद पर हस्ताक्षर कराया।
अरुण कुमार ने अदालत से कहा कि ऊपर के अधिकारियों का आदेश था। प्राप्ति रशीद में 15 क्विंटल पीली मकई और 10 हजार क्विंटल बदाम खली का जिक्र है। यह खाद्यान्न कभी प्राप्त नहीं हुआ। ना ही प्रखंड में मुक्त वितरण का कोई प्रावधान था। साथ ही अरुण ने पूर्व में 164 के दिए गए बयान को सत्यापित किया। लालू बुधवार को भी कोर्ट में उपस्थित होंगे। उधर, लालू सहित अन्य आरोपियों के कोर्ट में पेशी के दौरान अन्य दिनों के अपेक्षा काफी भीड़ देखी गई। लालू के निकलने ही समर्थकों ने लालू जिंदाबाद के जमकर नारे लगाने लगे लेकिन भोला यादव ने कोर्ट की बात कहकर सभी समर्थकों को चुप करा दिया।
लालू के सीबीआई से कोर्ट परिसर से निकलने के दौरान सीढ़ी के पास कई राजद नेता धक्का-मुक्की की वजह से गिर गये। एक का सिर भी फुट गया। नाम पूछने पर उसने नाम बताने से इंकार कर दिया। गौरतलब है कि यह मामला डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS