ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
गुमला सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 13 हुयी
By Deshwani | Publish Date: 15/1/2018 6:18:44 PM
गुमला सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 13 हुयी

रांची/गुमला,  (हि.स)। गुमला जिले में सड़क हादसे में रविवार देर शाम साढ़े आठ बजे 13 लोगों की मौत के बाद सोमवार को पूरे गांव में मातम सा पसरा हुआ है । जिले में भरनो थाना क्षेत्र के पलमाडीपा में हुए सड़क हादसे में जतरगड़ी गांव के एक ही परिवार के 11 लोगों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी थी । जानकारी के अनुसार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये । इनमें से दो लोगों की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुयी है ।

इस घटना के बाद पूरी रात गांव में कोई भी व्यक्ति नहीं सोया । सोमवार को किसी घर में चूल्हा नहीं जला । इस भीषण हादसे के बाद गांव में आक्रोश है । आक्रोशित 100 लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-43 को जाम कर दिया । दिन के ग्याराह बजे सड़क जाम है । पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध बालू लदे ट्रक के द्वारा ऑटो को ठोकर मारने और उसे दूर तक घसीटने से लोगों का गुस्सा चरम पर है । गुमला सदर अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम ने सभी शवों का सोमवार को अत्यपरीक्षण किया । 

उपायुक्त श्रवण साय ने शवों के अंतिम संस्कार के लिए 1.30 लाख रुपये दिया । गुमला अस्पताल में सुबह से डीसी, एसपी जमे रहे । पांच घायलों जो तीन लोग बचे हैं उनकी भी हालत नाजुक बनी है । मृतकों में सात महिला, चार बच्चे व दो पुरुष हैं । सभी मृतक भरनो ब्लॉक के जतरगड़ी गांव के हैं । सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं । ये लोग बेड़ो ब्लॉक के गड़गांव छठी समारोह में गये थे । सभी लोग खुशी-खुशी रात को जतरगड़ी गांव लौट रहे थे। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS