ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
झारखंड में 10 नयी सिंचाई परियोजनाओं की होगी शुरुआत : रघुवर दास
By Deshwani | Publish Date: 11/1/2018 6:32:11 PM
झारखंड में 10 नयी सिंचाई परियोजनाओं की होगी शुरुआत : रघुवर दास

रांची (हि.स.)। राज्य में नई सिंचाई योजनाओं पर शीघ्र कार्य शुरू होगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास की पहल पर जल संसाधन सचिव केके सोन ने केन्द्र सरकार को 10 नई वृहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के कार्यान्वयन में केन्द्रीय सहायता के लिए प्रस्ताव भेजा है। मुख्यमंत्री ने 18 दिसम्बर, 2017 को नई दिल्ली में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर झारखण्ड की सिंचाई परियोजनाओं के विकास एवं कार्यान्वयन पर केन्द्रीय सहायता की मांग की थी। केन्द्रीय मंत्री ने इस संबंध में प्रस्ताव की मांग की थी। राज्य सरकार द्वारा भेजे जाने वाली 10 नई सिंचाई परियोजनाओं के प्रस्ताव में देवघर जिला के बुढ़ई जलाशय योजना, गढ़वा जिला के सोन एवं कनहर पाइप लाइन योजना, सरायकेला के दुगनी बैराज योजना, कोडरमा की तिलैया सिंचाई योजना, गढ़वा के डोमनी नाला बैराज एवं कनहर बैराज, पलामू जिला की सोन पाइप लाइन योजना, गोड्डा जिला की तरडीहा बैराज योजना एवं सैदपुर बांध तथा रांची जिला के राढू जलाशय योजना सम्मिलित हैं। 

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात पर जोर दिया है कि राज्य की वर्तमान सिंचाई परियोजनाओं के कार्यान्वयन तथा नई सिंचाई परियोजनाओं द्वारा कृषि भूमि के सिंचाई को अहम प्राथमिकता दी जाएगी। पिछले तीन वर्षों में 1307 चेक डैम, 36 बांध एवं 34 उद्वह सिंचाई योजनाओं के निर्माण कार्य की स्वीकृति लगभग 950 करोड़ की लागत से दी गई है। उन्होंने कहा है कि 602 चेक डैम का कार्य पूरा कर लिया गया है। गांवों के सम्पूर्ण विकास के तहत डोभा का निर्माण तथा आहर एवं तालाबों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार के पीछे भी जल संचय एवं सिंचाई सुविधा के विस्तार का उद्देश्य निहित है। 134 आहर मध्यम सिंचाई योजना एवं तालाब जीर्णोद्धार का कार्य कराया गया है। साथ ही 100 किमी. नहर में पटवन के लिए जल उपलब्ध हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 नई सिंचाई परियोजनाओं पर केन्द्र की सहायता संबंधी स्वीकृति प्राप्त होते ही कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। गांवों को आर्थिक मजबूती देने के लिए तथा कृषि के समग्र विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध प्रयास कर रही है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS