ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
जद को गांव से लेकर जिला मुख्यालयों तक मजबूत बनायेंगे: अन्नपूर्णा देवी
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2018 6:07:41 PM
जद को गांव से लेकर जिला मुख्यालयों तक मजबूत बनायेंगे: अन्नपूर्णा देवी

रांची (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की प्रथम राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्ण देवी ने कहा कि पार्टी को गांव से लेकर जिला मुख्यालयों तक मजबूत करने लिए पार्टी ने तीन माह की कार्य योजना की समय-सारिणी बनायी है ।

सोमवार को यहां प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि राजद को गांव स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक मजबूत बनाने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम और निकाय चुनाव में पार्टी सामान विचारधारा वाले दलों के साथ समझौता करके चुनाव लड़ेगी । राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के साथ हो रही साजिश के विरोध में पार्टी के नेता राज्य के गांव-गांव तक जायेंगे । 
 
राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सरकार पूंजीपति घरानों का हित सोचने वाली है। उन्होंने कहा कि सीएम रघुवर दास हर मोर्चे पर फेल हैं । माइनिंग समिट-इन्वेस्टर्स समिटि से राज्य का कुछ भी लाभ नहीं हुआ । एक लाख की कंपनी को 1200 करोड़ की कंपनी बताकर राज्य की भोली-भाली जनता को गुमराह किया जा रहा है । राज्य के किसान आत्महत्या कर रहे हैं । पैक्स सिस्टम पूरी तरह से बेपटरी है , किसान औने-पौने दाम में धान बेचने को मजबूर है । राज्य में शिक्षा की हालत केवल डिग्री बांटने तक सीमित रह गयी है । एक सवाल के जवाब में अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 25 हजार युवाओं को रोजगार देने का जो ढिढोरा पीटा जा रहा है, उसका सच भी जल्द ही आप लोगों के सामने होगा । यह सरकार पोस्टर सरकार बनकर रह गयी है ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS