ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
ढिशुम पार्टी के रेल रोको अभियान से दपरे के विभिन्न स्टेशनों पर रेल यातायात प्रभावित
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 5:47:32 PM
ढिशुम पार्टी के रेल रोको अभियान से दपरे के विभिन्न स्टेशनों पर रेल यातायात प्रभावित

रांची (हि.स.)। झारखंड ढिशुम पार्टी द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे (दपूरे) के आद्रा और चक्रधरपुर मंडलों के अन्तर्गत आने वाले स्टेशनों पर रेल यातायात को प्रभावित किया गया । झारखंड डिशुम पार्टी ने सोमवार की सुबह दोनों मंडलों के अन्तर्गत आने वाले इंदिराबिल सुबह 06.15 बजे, कांटाडीह पर सुबह 06.25 बजे ,मधुकुंडा पर सुबह 06.05 बजे और मलुका स्टेशन पर दिन 11.40 बजे रेल यातायात को बाधित किया । जिसकी वजह से इस रुट से चलने वाले विभिन्न ट्रेनों को डायवर्ट और लघु अवधि के लिए पुन:निर्धारित किया गया और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया । 

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें गाड़ी संख्या 18183 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस, गांड़ी संख्या 68087/68088 विष्णुपुर –धनबाद- विष्णुपुर मेमू पेंशेंजर, 68065 आद्रा-आसनसोल मेमू पेंसेंजर, 68090/68089 आद्रा-मिदनापुर आद्रा मेमू पेशेंजर, 68055 आसनसोल-टाटानगर मेमू ,58025 खड़गपुर-हटिया पेंशेंजर, 68064 असनसोल-आद्रा मेमू पेंशेंजर, 63592 असनसोल-बोकारोस्टील सीटी मेमू पेंशेंजर और गाड़ी संख्या 68067 आद्रा-असनसोल मेमू पेंशेंजर प्रमुख है ।
जिन ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है उमने, गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को वाया चांडिल-पुरुलिया –बोकारो स्टील सीटी के रास्ते चलाया गया । इसी तरह 22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को खड़गपुर-आद्रा और गोमियो के रास्ते भेजा गया ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS