ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
लालू प्रसाद से लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा: अन्नपूर्णा देवी
By Deshwani | Publish Date: 25/12/2017 4:17:50 PM
लालू प्रसाद से लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा: अन्नपूर्णा देवी

रांची,  (हि.स.)। राजद प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से जेल में मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। लालू प्रसाद से लोगों को मिलने नहीं दिया जा रहा है।

पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने सोमवार को कहा कि प्रदेश सरकार लालू यादव के साथ ऐसा बर्ताव कर रही है जैसे वे कोई उग्रवादी हों। राज्य सरकार का यह गलत रवैया है। सोमवार को लालू यादव से मिलने वालों में राजद प्रदेश अध्यक्षा अन्न्पूर्णा देवी, लालू प्रसाद के अधिवक्ता प्रभात कुमार, राजद नेता अवध बिहारी, भोला प्रसाद और रणविजय सिंह प्रमुख थे। लालू यादव को राजद नेताओं से मिलने के लिए जेल के मुलाकाती कक्ष में लाया गया था।

जेलर एके चौधरी ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार एक सप्ताह में मात्र तीन लोग ही लालू प्रसाद से मुलाकात कर सकेंगे। जेल में सोमवार की सुबह डॉक्टरों की एक टीम ने लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की भी जांच की, जहां रिपोर्ट में सबकुछ नॉर्मल पाया गया।

देश के सबसे बड़े घोटालों में से एक चारा घोटाले के एक मामले में रांची जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए जेल के बाहर राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ लगी थी लेकिन जेल प्रशासन ने सभी को मिलने से रोक दिया। मात्र दस से 15 मिनट के लिए पांच लोगों को लालू यादव से मिलने की इजाजत दी गयी। गौरतलब हो कि रविवार को राजद नेताओं और कार्यक्रताओं के हंगामे के बाद रांची पुलिस ने सोमवार को जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बड़ी संख्या में रैफ और जैप के जवानों को तैनात किया गया है।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS