ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
खादी बोर्ड दे रहा स्वरोजगार: अमित खरे
By Deshwani | Publish Date: 17/12/2017 11:07:19 AM
खादी बोर्ड दे रहा स्वरोजगार: अमित खरे

रांची, (हि.स.)। विकास आयुक्त अमित खरे ने कहा कि राज्य में स्वरोजगार और स्वावलंबन को बढ़ावा देने में खादी एक सशक्त भूमिका निभा रहा है। झारखंड खादी बोर्ड गांव के गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने एवं आर्थिक रूप से संपन्न बनाने का कार्य बखूबी कर रहा है। अमित खरे शनिवार को हटिया स्टेशन रोड स्थित साईं कृपा भवन में झारखंड राज्य खादी बोर्ड द्वारा बुनाई प्रशिक्षण केंद्र सह झारखंड के पहले सोलर चरखे के लोकार्पण समोराह में बोल रहे थे। 
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में खनन आधारित बड़े उद्योगों की भूमिका सर्वविदित है, लेकिन लघु और कुटीर उद्योगों की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। खादी बोर्ड द्वारा लघु और कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब खादी को आधुनिक फैशन और भारतीय संस्कृति के साथ भी जोड़ा जा रहा है। इस मौके पर पर्यटन सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि खादी बोर्ड विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते हुए नित नये प्रयोग कर रहा है। बोर्ड अब सौर ऊर्जा का उपयोग कर लोगों के काम को आसान बना रहा है, जो काबिलेतारीफ है। 
खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने सोलर चरखे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस सोलर चरखे द्वारा कम शारीरिक श्रम मे ज्यादा सूत का उत्पादन किया जा सकेगा, जो हाथ से चलने वाले चरखे का तीन गुना होगा। यह चरखा लगातार आठ घंटे तक चलेगा। 25 महिलाओं के समूह को तीन महीने के प्रशिक्षण कार्यक्रम में सोलर चरखे का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही हर महीने 1500 रुपये भी दिये जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उपरांत 20 प्रतिशत की सब्सिडी दर से महिलाएं यह चरखा खरीद कर अपना रोजगार कर सकती हैं और सूत खादी बोर्ड को बेच सकती हैं। 
उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा मीठी क्रांति यानि मधुमक्खी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। कुछ दिनों पहले ही 500 गरीब किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत उन्हें 5 बी बॉक्स सब्सिडी पर दिये गये। सेठ ने बताया कि 22 दिसम्बर से खादी एवं सरस मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेले में 22 राज्यों के प्रतिभागियों द्वारा 1000 स्टॉल लगाया जा रहा है। मेले में आकर्षण का केंद्र मिस्टर एवं मिस खादी प्रतियोगिता, देश का दूसरा सबसे बड़ा चरखा, सरस एवं खादी हाट, कला एवं संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग का हैंगर है। सभी सरकारी विभागों एवं बैंकों के भी स्टॉल रहेंगे। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अवसर पर एसडी सिंह, दीपाकंर पांडा, डॉ एसएस अख्तर सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS