ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
सीएम शिवराज पहुंचे ग्वालियर, विवाह कार्यक्रमों में वर-वधुओं को दिया आशीर्वाद
By Deshwani | Publish Date: 23/11/2017 3:15:01 PM

ग्वालियर, (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुँचे। इस दौरान वे विभिन्न वैवाहिक समारोह में शामिल हुए और वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दांपत्य जीवन के लिए कामना की। उच्च शिक्षा एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री जयभान सिंह पवैया तथा राज्यसभा सांसद प्रभात झा भोपाल से विमान द्वारा मुख्यमंत्री के साथ आए थे।

गुरुवार को सुबह 11 बजे विमानतल से सीएम शिवराज मेला परिसर स्थित फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे और यहां पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉक्टर दीपक सिंह की सुपुत्री एवं मुरैना भाजपा के जिला अध्यक्ष अनूप सिंह भदोरिया की भतीजी मेघा के विवाह समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर सुखद दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

 

मुख्यमंत्री ने इसके बाद रंगमहल गार्डन पहुँचकर नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री वी डी शर्मा की भतीजी डॉ बबीता के वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया एवं शुभकामनाएं प्रदान कीं।

साडा अध्यक्ष के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे

ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहाँ चेतकपुरी स्थित साडा अध्यक्ष राकेश सिंह जादौन के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुँचे। उन्होंने साडा अध्यक्ष और उनके बड़े भाई एडवोकेट प्रभात सिंह को ढांढस बंधाया और उनके पिताश्री स्वर्गीय महावीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. महावीर सिंह जी अपने पीछे भरा पूरा और सुखी परिवार छोड़ कर गए हैं। उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहेगा।

मुख्यमंत्री गुरुवार को सुबह करीब 10:30 बजे वायुमार्ग से यहाँ राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचे थे। विमानतल पर जीडीए अध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर, अल्पसंख्यक आयोग के पदाधिकारी डॉ मंजीत भल्ला तथा उमेश उमरैया, कमल माखीजानी, रविंद्र सिंह राजपूत तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर ग्वालियर संभाग के कमिश्नर शिवनारायण रूपला, पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार, कलेक्टर राहुल जैन, पुलिस उपमहानिरीक्षक एमएस वर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ आशीष व नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। ग्वालियर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री ने दोपहर लगभग सबा 12 बजे विमान द्वारा उमरिया के लिये प्रस्थान किया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS