ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
राज्यपाल का विधायकों और अफसरों से जनअपेक्षा के अनुरूप काम करने का आह्वान, सीएम ने दी बधाई
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2017 2:52:16 PM
राज्यपाल का विधायकों और अफसरों से जनअपेक्षा के अनुरूप काम करने का आह्वान, सीएम ने दी बधाई

रांची, (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के 17वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सिमडेगा की विधायक विमला प्रधान को उत्कृष्ट विधायक सम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने विधायकों और अधिकारियों से जन अपेक्षा के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया। समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रघुवर दास ,नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने शिरकत की । 

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य की समस्त जनता को हार्दिक बधाई दी। सीएम ने भाजपा विधायक विमला प्रधान को इस साल के सर्वश्रेष्ठ विधायक के सम्मान से सम्मानित किये जाने पर हार्दिक बधाई दी। सीएम ने कहा कि झारखंड विधानसभा में कई ऐसे लोग हैं, जिनके सेवा भाव के चलते सदन की कार्रवाई सुचारू रूप से चलती है। ऐसे ही कुछ उत्कृष्ट अधिकारियो/कर्मचारियों को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित करने का अवसर मिला । 

रघुवर दास ने कहा कि हम गरीब,आदिवासियों को वोट की राजनीति से नहीं देखते। मैं बहुत गरीब परिवार से आता हूं । मैं गरीब के आंसुओं को समझता हूं । देश के लिए अपनी जान गंवाने वाले परिवारों को मैं भरोसा देता हूं कि हम और राज्य की पूरी जनता आपके साथ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों कहा था कि देश मे 100 पिछड़े जिले हैं, जिनमें से 6 झारखण्ड में हैं।हमारी सरकार अब हर प्रखंड पर ध्यान देगी । इन 6 जिलों को रांची जैसे विकसित जिलों की सूची में लाना है । 

सीएम ने कहा कि सदन की मर्यादा को कभी न लांघें, एक लक्ष्मण रेखा जरूर होनी चाहिए। विधानसभा में वाद-विवाद दोनों बेहद जरूरी हैं । हम राजनीति को मूल्यों से जोड़ें, वोटबैंक से नहीं। लोकतंत्र में कोई दुश्मन नहीं होता । राज्य के विकास के लिए सबका एक मत होना जरूरी है । पिछले तीन साल में दिनेश उरांव जी की अध्यक्षता में सदन की कार्यवाही बहुत अच्छी चली है । इस पवित्र दिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि सत्ता पक्ष अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएगी । कोई चले या न चले, झारखण्ड चल पड़ा है। विकास की ओर हम बढ़ चुके हैं। राजनीति को मूल्यों से जोड़ना चाहिए । आज एक स्वस्थ परंपरा डालने का अवसर है। प्रतिनिधियों की पहली जिम्मेदारी होती है अपने इलाके का विकास करें । हम युवा झारखण्ड हैं, विधानसभा स्थापना दिवस पर लोकतंत्र और संविधान प्रेमियों को राज्य की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से बधाई। इन 17 साल में कई सरकारें आईं। सभी ने अपना-अपना योगदान दिया लेकिन जनता की आकांक्षाएं राजनीतिक बदलाव की वजह से पूरी नहीं हो पाईं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS