ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
बाल दिवस पर नन्हें अदाकारों ने किया मोहित
By Deshwani | Publish Date: 15/11/2017 10:12:38 AM
बाल दिवस पर नन्हें अदाकारों ने किया मोहित

बोकारो, (हि.स.)। बाल दिवस के अवसर पर बोकारो के सेक्टर-3बी स्थित लायंस नर्सरी स्कूल में मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-थ वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें छात्र-छात्राओं ने जहां अपनी कलाकारी व अदाकारी से सबका दिल जीत लिया, वहीं खेलकूद की विभिन्न स्पर्द्धाओं में जमकर अपनी प्रतिभा बिखेरी। कार्यक्रम का शुभारंभ लायंस क्लब, बोकारो की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा चड्डा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जेएस बेदी, बोकारो स्टील के पूर्व महाप्रबंधक वीके सिंह सहित अन्य अतिथियों ने किया। वक्ताओं ने आयोजन की सराहना करते हुए बच्चों को देश का भविष्य बताया। साथ ही, कहा कि बच्चों को भरपूर प्यार दिया जाना चाहिये। प्यार ही उनका प्रोत्साहन है। इसके पूर्व विद्यालय की प्रधानाचार्य एस. बानो ने अतिथियों का स्वागत करते हुए समारोह की रूप-रेखा और बाल दिवस की एेतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाला। इसके बाद बच्चों ने सामूहिक स्वागत-नृत्य और आकर्षक भांगड़ा डांस पेश कर सबको मोहित कर दिया। इनमें अमृत, आयशा, राजा, श्रेया, रोज, रुही, आद्या, आशुतोष, एंजेल आदि बच्चे शामिल रहे। जबकि वार्षिक खेलकूद के तहत म्युजिकल चेयर रेस में लक्षित, प्रीति व प्रगति, रेसिंग (सीनियर बॉयज) में सूर्यनारायण, अमित व देव, रेसिंग (जूनियर बॉयज) में अक्षत,लक्ष्मण व मनीष, रेसिंग के सीनियर बालिका वर्ग में अनन्या, संजना व खुशी, जूनियर में श्रेयांसी, पलक व प्रीति, शू लेस बांधने की रेस में मयंक, अंशुक और देव तथा स्पून मार्बल रेस में आदित्य, सूर्यनारायण तथा देव ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षिका पूनम शर्मा ने किया। मौके पर लायंस क्लब के आरके वर्मा, गोपाल रस्तोगी, माधवी सिंह, एम. बेदी, स्नेह वर्मा, मालती रस्तोगी, बिन्नी, ध्रुव कुमार, मुनीरा युनूस, स्कूल की शिक्षिका पुष्पा पांडेय, संगीता, नीलम आदि सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित थे। इस क्रम में बच्चों को सामूहिक भोज भी कराया गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS