ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
सब्जियों के भाव में तेजी, लोग परेशान
By Deshwani | Publish Date: 7/11/2017 1:00:50 PM
सब्जियों के भाव में तेजी, लोग परेशान

रांची, (हि.स.)। राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। शहर के साप्ताहिक बाजारों में फुलगोभी 40 रुपये, करेला 70, बंधगोभी 40, टमाटर 40 से 60, बैगन 40, कद्दू 20, परवल 40, पालक 30, अदरक 60, और मूली 20 रुपये बिक रही है । पुराना आलू को छोड़कर हरी सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी से लोग काफी परेशान हैं। पुराना आलू सफेद 10 और लाल आलू 12 रुपये बिक रहा है। 

जबकि नया आलू 30 से 40 रुपये बिक रहा है। डिस्टलरी बाजार में नीतू देवी ने बताया कि सब्जी के दाम में वृद्धि से काफी परेशानी हो रही है। जहां 100 रुपये में सब्जी का काम चल जाता था। वही अब 200 रुपये की सब्जी लेनी पड़ रही है। इससे महीने का बजट गड़बड़ा जा रहा है। राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सब्जी के दाम बहुत बढ़ गए हैं। इससे काफी परेशानी हो रही है। प्राइवेट नौकरी कर घर चलाता हूं। जहां 50 रुपये में काम चलता था। 

अब 100 रुपये खर्च करना पड़ता है। इससे घर का बजट खराब हो गया है। इस ओर भी हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी को ध्यान देनी चाहिए। जिससे गरीब लोग भी सब्जी खा सके। गीता मुंडा ने बताया कि हरे सब्जी की दाम इतना बढ़ गया है कि आलू खाकर ही पूरा परिवार जीवन यापन कर रहा है। हरा सब्जी खरीदने का हम गरीब लोगों के पास बजट नहीं। घरों में दाई का काम कर परिवार चलाती हूं।पति की बीमारी से पैसे के अभाव में मौत हो गई। चार छोटे-छोटे बच्चे है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS