ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
सीबीआई करेगी नन बैंकिंग कंपनियों की जांच
By Deshwani | Publish Date: 21/10/2017 5:52:22 PM
सीबीआई करेगी नन बैंकिंग कंपनियों की जांच

पाकुड़, (हि.स.)। निवेशकों को करोड़ों रुपयों का चूना लगा कर फरार हुई दस नन बैंकिंग कंपनियों की सीबीआई जांच करेगी। इस संबंध में झारखंड उच्च न्यायालय ने पाकुड़ एसपी को आवश्यक निर्देश दिया है। जिले की पुलिस पहले ही जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थानों में निवेशकों की रकम लेकर फरार हो चुकी सनराइज ग्लोबल एग्रो लिमिटेड, टोगो रिटेल मार्केटिंग लिमिटेड, उतरण रिसोर्स मैनेजमेंट लिमिटेड, बाॅस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, स्मार्ट हाइराइज लिमिटेड, पोलारिस एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदि समेत कुल दस नन बैंकिंग कंपनियों के मालिक व मैनेजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर चुकी है । इन कंपनियों ने कम समय में अधिक ब्याज देने का लालच दिखाकर हजारों लोगों से पैसे जमा कराया था । लेकिन राशि का भुगतान किए बगैर पहले ही फरार हो गईं ।

एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि धोखाधड़ी के आरोप में पाकुड़ नगर थाना और महेशपुर थाना में नन बैंकिंग कंपनियों के मालिक व मैनेजरों के खिलाफ दर्ज मामलों से संबंधित सभी रिकार्ड सीबीआई को सौंप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मामले में अधिकांश आरोपी पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS