ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
झारखंड
डॉ ठाकुर का योगदान भुलाया नहीं जा सकता : रघुवर दास
By Deshwani | Publish Date: 4/4/2017 7:07:36 PM
डॉ ठाकुर का योगदान भुलाया नहीं जा सकता : रघुवर दास

जमशेदपुर। टीएमएच के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ आर. पी. ठाकुर और समाजसेवी राम गोपाल गुप्ता के निधन से मुख्यमंत्री रघुवर दास मर्माहत हैं। उन्होंने उनके निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए शोक जताया है। दास ने कहा है कि डॉ. ठाकुर एक मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्ति थे। चिकित्सा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके निधन से चिकित्सा जगत को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के पिता राम गोपाल गुप्ता एक मृदुभाषी व सामाजिक व्यक्ति थे।
 किसी के दुख-सुख में वे बढ़-चढ़ हिस्सा लेते थे। दास ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि मृत्यु पर आदमी का वश नहीं चलता है, हानि-लाभ जीवन-मरण, यश-अपयश ऊपर वाले के हाथ में है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा इनके निधन से मर्माहत परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS