ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
नई ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी वाया चक्रधरपुर साप्ताहिक की हुई घोषणा
By Deshwani | Publish Date: 10/10/2017 3:28:22 PM
नई ट्रेन भुवनेश्वर राजधानी वाया चक्रधरपुर साप्ताहिक की हुई घोषणा

जमशेदपुर, (हि.स.)। रेलवे कोल्हानवासियों को अगले साल के फरवरी माह से राजधानी एक्सप्रेस का सौगात देने जा रही है। इसको लेकर दक्षिणपूर्व रेलवे अधिसूचना जारी कर दी है। यह नई राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन अगले साल फरवरी माह से प्रारंभ होगा। यह राजधानी एक्सप्रेस भुवनेश्वर और नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस नई ट्रेन का परिचालन सबंलपुर, झारसुगोड़ा , राउलकेला, चक्रधरपुर, अनारा, गोमो , गया, मुगलसराय, कानपुर के रास्ते नई दिल्ली आना जाना करेगी। इस ट्रेन का भुवनेश्वर से नबंर 20817 अप होगा। जबकि नई दिल्ली से इसका नबंर 20818 डाउन होगा। इसका परिचालन अगले साल 10 फरवरी से भुवनेश्वर और 11 फरवरी को नई दिल्ली से शुरू होगा। साप्ताहिक राजधानी प्रत्येक शनिवार को भुवनेश्वर से सुबह 7.10 पर प्रस्थान करेगी। भुवनेश्वर से चलकर इसका अगला ठहराव कटक, सबंलपुर सिटी, झारसुगोड़ा , राउलकेला , चक्रधपुर शाम 4.18 पहुंचेगी। इस ट्रेन का नई दिल्ली में आगमन रविवार की सुबह 10.40 में होगा। उसी तरह वापसी में यह ट्रेन रविवार की शाम को 5.05 को नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी। सोमवार की सुबह चक्रधरपुर 10.55 में पहुंचेगी। वहीं इस ट्रेन के खुलने से कोल्हानवासियों में काफी खुशी देखी जा रही है। पहले उन्हें दिल्ली जाने के लिए एक मात्र ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस पर निर्भर रहना पड़ता था, जो दिल्ली करीब 36 घंटे में पहुंचाती है या टाटानगर आकर ट्रेन पकड़ना पड़ता था। इससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। लेकिन इस ट्रेन के खुलने से इस क्षेत्र के लोगों का पैसा और समय दोनों की बचत होगी।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS