झारखंड
होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वालों पर निगम करेगा कार्रवाई
By Deshwani | Publish Date: 16/3/2017 2:11:28 PM
रांची। रांची नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड में होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों पर नगर निगम जल्द ही कार्यवाई करेगा। इसके लिए कुछ लोगों को निगम ने चिन्हित भी कर लिया है। होल्डिंग टैक्स नहीं देने वालों के एकाउंट को सीज किया जाएगा। जल्द ही होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के बैंक अकाउंट सीज करने व प्रॉपर्टी सील करने की भी कार्रवाई शुरु की जाएगी। नगर निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने बताया कि होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वाले कुछ लोगों को चिन्हित किया जा चुका है।
राज्य सरकार की ओर से नगर आयुक्त को ऐसे मामलों में कार्यवाई करने की अनुमति मिल चुकी है। नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं का डाटाबेस तैयार कर रहा है। जल्द ही निगम से बिजली विभाग के सर्वर को लिंक किया जाएगा। शहर में कितने लोग बिना होल्डिंग नंबर लिए बिजली कनेक्शन ले चुके हैं। इसकी जानकारी इसके जरिए मिल जाएगी स्वकर निर्धारण के तहत होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने वाले आवेदक साइबर कैफे से भुगतान संबंधी रसीद डाउनलोड कर सकते हैं। नगर निगम की वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।