झारखंड
मंत्री के प्रयास से घरों में मिलाने लगा पानी का कनेक्शन
By Deshwani | Publish Date: 16/3/2017 1:56:25 PM
जमशेदपुर। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उलीडीह मंडल के जवाहर नगर, रोड नं. 15, मंदिर पथ मे मंत्री सरयू राय के प्रयास से पेयजल जलापूर्ति योजना के अंतर्गत छूटे हुए घरों में पेयजल का कनेक्शन दिया गया। ज्ञात हो कि इनके द्वारा पूर्व में ही पेयजल कनेक्शन हेतु आवेदन दिया जा चुका था परंतु इन्हें कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ था।
इस संबंध में उलीडीह मंडल की विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी की पहल पर उलीडीह मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पेयजल के कनेक्शन में हो रही देरी व क्षेत्र के लोगों द्वारा पेयजल कनेक्शन के शिकायतों को लेकर माननीय मंत्री से मिलकर इस संबंध में अवगत कराया था। मंत्री ने इन बातों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभाग से बात कर जल्द कनेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया था।
इन प्रयासों के फलस्वरूप आज कनेक्शन मिल जाने पर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी व उत्साह दिखी| साथ ही लोगों ने माननीय मंत्री व उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि के साथ ही मंडल के कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संध्या नंदी के साथ पीएचईडी विभाग के कनीय अभियंता वकील सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह, रेणु सिन्हा, महामंत्री अमरेन्द्र पासवान, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अनिमेष सिन्हा के साथ ही भाजपा कार्यकर्ता व काॅलोनी के निवासीगण उपस्थित थे।