झारखंड
होली पर 11 और 12 मार्च को चलेगी दो स्पेशल ट्रेनें
By Deshwani | Publish Date: 7/3/2017 1:16:42 PM
जमशेदपुर, (हि.स)। होली में रेलवे ने यात्रियों का खास ख्याल रखा है। होली के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और उन्हें परेशानी न हो इसके लिए रेलवे द्वारा दो स्पेशल ट्रेनें 11 और 12 मार्च को चलायी जायेगी। इनमें संतरागाछी-दरभंगा एक्सप्रेस और विलासपुर-गया-विलासपुर एक्सप्रेस-भाया-पटना है। जो बिलासपुर से गया जानेवाली ट्रेन भाया-आसनसोल,पटना और जहानाबाद होकर जायेगी। वापसी में यही ट्रेन उसी मार्ग से लौटेगी। जबकि संतारागाछी-दरभंगा एक्सप्रेस भाया, खड़गपुर, टाटानगर, मूरी, बोकारो स्टील सीटी, गोम, धनबाद, चितरंजन और बरौनी के रास्ते दरभंगा जायेगी। यह ट्रेन की वापसी उसी मार्ग से होगी। जिसका नम्बर संतरागाछी से 00894 होगा, जबकि दरभंगा से 00893 होगा। 11 मार्च संतरागांछी-दरभंगा ट्रेने संतरागाछी से 3.50 में खुलेगी और दूसरे दिन दरभंगा से दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। वापसी क्रम में दरभंगा से 1.50 में खुलेगी और दूसरे दिन संतरागाछी से 11 बजे दिन में पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसी-2 टायर के एक कोच और एसी-1 टायर के दो कोच, स्लीपर क्लस के आठ और साधारण दर्जे के पांच कोच लगाए जाएंगे।