जमशेदपुर
सीसीटीवी से होगी कोयलांचल में अपराधियों की निगहबानी
By Deshwani | Publish Date: 27/2/2017 4:09:13 PM
चतरा, (हि.स)। कोयलांचल में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर चतरा पुलिस काफी सतर्क हो गई है। इस दिशा में टंडवा पुलिस अब काफी हाईटेक हो गई है । इस कड़ी के तहत पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा और उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश के बाद टंडवा शहीद चौक में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है , इसके अलावे सैटेलाइट सिस्टम भी स्थापित किया गया है । ताकि क्षेत्र में अपराध की योजना बनाते व अंजाम देने के फिराक में लगे अपराधियों व उग्रवादियों के हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर पैनी नजर बनाई जा सके । इस पूरे सिस्टम का नियंत्रण कक्ष टंडवा थाना में स्थापित किया गया है ताकि थाने में बैठे पुलिस पदाधिकारी ईलाके में संचालित पल - पल की गतिविधियों से रूबरू हो सकें । गौरतलब है कि एक माह पूर्व टंडवा में परियोजना प्रबंधकों के साथ हुए बैठक में डीसी संदीप सिंह व एसपी अंजनी कुमार झा ने टंडवा के मुख्य चौक-चौराहे समेत खदान , कांटा घर , डंपिग यार्ड व सीसीएल के प्रवेश द्वार समेत कई संवेदनशील ईलाकों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया था । जिसके बाद शहीद चौक से इसकी शुरूआत की गई है । पुलिस का मानना है कि सीसीटीवी लगने से बहुत हद तक आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा । पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन मोहन सिंह ने बताया शहीद चौक के अलावे चयनित अन्य स्थानों पर जल्द ही सीसीटीवी स्थापित कर दिया जाएगा ।