ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
जमशेदपुर
दो माह में 40 हजार मकान बनाएगी झारखंड सरकार : रघुवर दास
By Deshwani | Publish Date: 27/2/2017 4:07:39 PM
दो माह में 40 हजार मकान बनाएगी झारखंड सरकार : रघुवर दास

जमशेदपुर, (हि.स.)। नगर विकास एवं आवास विभाग के अंर्तगत नवजीवन कुष्ठ आश्रम देवनगर में 400 आवास निर्माण योजना का रविवार को देरशाम शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे यह पूरी राशि राज्य सरकार वहन करेगी। इस कार्य का संवेदक टाटा स्टील की इकाई जूस्को है। जिसे यह कार्य दो वर्षों में पूरा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो महीनों के अंर्तगत हमारी सरकार 40 हजार मकान बनाने का कार्य शुरू करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2019 तक सभी गरीबों को अपनी छत हो कोई भी बेघर ना रहें। इसी योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है। दास ने भावुक होते हुए कहा कि जब मै गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट देखता हूं, तो मुझे बहुत सुकून महसूस होता है। मै यही मुस्कान झारखण्ड के सभी गरीब के चेहरे पर देखना चाहता हूं। तथा वहा रहने वाली सभी महिलाओं से अपील की कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए एवं स्कूल शिक्षा प्रदान करें। इस हेतु उन्होंने उपायुक्त अमित कुमार को सेन्टर खोलने के लिए कहा। तथा टाटा स्टील के जूस्को इकाई के एम डी से कहा कि जल्द से जल्द इस मकान को पूर्ण कर इन गरीबों को उपलब्ध कराए। दास ने यह भी कहा कि हमारी सरकार अम्बेडकर आवास योजना के तहत सभी विधवा बहनों को जिनका अपना मकान नहीं है उसे मकान बना कर देगी। तथा यह भी कहा कि आने वाले 3-4 साल में गरीबी-अमीरी के फर्क को कम करूंगा। अन्त में सभी को धन्यवाद देते हुए अपने वाणी को विराम दिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS