ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
जमशेदपुर
दो माह में 40 हजार मकान बनाएगी झारखंड सरकार : रघुवर दास
By Deshwani | Publish Date: 27/2/2017 4:07:39 PM
दो माह में 40 हजार मकान बनाएगी झारखंड सरकार : रघुवर दास

जमशेदपुर, (हि.स.)। नगर विकास एवं आवास विभाग के अंर्तगत नवजीवन कुष्ठ आश्रम देवनगर में 400 आवास निर्माण योजना का रविवार को देरशाम शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे यह पूरी राशि राज्य सरकार वहन करेगी। इस कार्य का संवेदक टाटा स्टील की इकाई जूस्को है। जिसे यह कार्य दो वर्षों में पूरा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो महीनों के अंर्तगत हमारी सरकार 40 हजार मकान बनाने का कार्य शुरू करने जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2019 तक सभी गरीबों को अपनी छत हो कोई भी बेघर ना रहें। इसी योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है। दास ने भावुक होते हुए कहा कि जब मै गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट देखता हूं, तो मुझे बहुत सुकून महसूस होता है। मै यही मुस्कान झारखण्ड के सभी गरीब के चेहरे पर देखना चाहता हूं। तथा वहा रहने वाली सभी महिलाओं से अपील की कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए एवं स्कूल शिक्षा प्रदान करें। इस हेतु उन्होंने उपायुक्त अमित कुमार को सेन्टर खोलने के लिए कहा। तथा टाटा स्टील के जूस्को इकाई के एम डी से कहा कि जल्द से जल्द इस मकान को पूर्ण कर इन गरीबों को उपलब्ध कराए। दास ने यह भी कहा कि हमारी सरकार अम्बेडकर आवास योजना के तहत सभी विधवा बहनों को जिनका अपना मकान नहीं है उसे मकान बना कर देगी। तथा यह भी कहा कि आने वाले 3-4 साल में गरीबी-अमीरी के फर्क को कम करूंगा। अन्त में सभी को धन्यवाद देते हुए अपने वाणी को विराम दिया।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS