जमशेदपुर
दो माह में 40 हजार मकान बनाएगी झारखंड सरकार : रघुवर दास
By Deshwani | Publish Date: 27/2/2017 4:07:39 PM
जमशेदपुर, (हि.स.)। नगर विकास एवं आवास विभाग के अंर्तगत नवजीवन कुष्ठ आश्रम देवनगर में 400 आवास निर्माण योजना का रविवार को देरशाम शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस योजना पर 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे यह पूरी राशि राज्य सरकार वहन करेगी। इस कार्य का संवेदक टाटा स्टील की इकाई जूस्को है। जिसे यह कार्य दो वर्षों में पूरा करना है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दो महीनों के अंर्तगत हमारी सरकार 40 हजार मकान बनाने का कार्य शुरू करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि 2019 तक सभी गरीबों को अपनी छत हो कोई भी बेघर ना रहें। इसी योजना के तहत यह कार्य किया जा रहा है। दास ने भावुक होते हुए कहा कि जब मै गरीब के चेहरे पर मुस्कुराहट देखता हूं, तो मुझे बहुत सुकून महसूस होता है। मै यही मुस्कान झारखण्ड के सभी गरीब के चेहरे पर देखना चाहता हूं। तथा वहा रहने वाली सभी महिलाओं से अपील की कि अपने बच्चों को जरूर पढ़ाए एवं स्कूल शिक्षा प्रदान करें। इस हेतु उन्होंने उपायुक्त अमित कुमार को सेन्टर खोलने के लिए कहा। तथा टाटा स्टील के जूस्को इकाई के एम डी से कहा कि जल्द से जल्द इस मकान को पूर्ण कर इन गरीबों को उपलब्ध कराए। दास ने यह भी कहा कि हमारी सरकार अम्बेडकर आवास योजना के तहत सभी विधवा बहनों को जिनका अपना मकान नहीं है उसे मकान बना कर देगी। तथा यह भी कहा कि आने वाले 3-4 साल में गरीबी-अमीरी के फर्क को कम करूंगा। अन्त में सभी को धन्यवाद देते हुए अपने वाणी को विराम दिया।