ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
झारखंड
सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, सड़क जाम
By Deshwani | Publish Date: 26/2/2017 3:40:31 PM

जमशेदपुर,(हि.स.)। इंडिगो कार की टक्कर से 46 वर्षीय हेमा देवी की मौत के विरोध में स्थानीय लोगों ने मुआवजा और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन का मुख्य मार्ग जाम कर दिया। लोगों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को दस लाख रुपया मुआवजा दिया जाए तथा आरोपी चालक की गिरफ्तारी की जाये। सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि स्थानीय पुलिस पैसे लेकर वहां दुकान लगावा देती है, जिससे आए दिन उस स्थान पर दुर्घटना घटती रहती है। एक सप्ताह पूर्व ही दो लड़कों की उसी जगह ट्रक के चपेट मे आ जाने से मौत हो गई थी। जाम के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से जाम कर रहे लोगों की बहस भी हुई। 

बाद में जुगसलाई और बागबेड़ा थाना प्रभारी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बाद में जाम समाप्त कराने के लिए धालभूमगढ़ के एसडीओ और सीओ वहां पहुंचे और इसके बाद जाम हटाया गया। महिला शनिवार को अपने बेटे को ठोंगा देने जा रही थी तभी शनिवार को स्टेशन के पास उस महिला को एक इंडिगो कार ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका हेमा देवी बागबेड़ा रोड नंबर-6 की रहने वाली थीं। वहीं इस मामले को लेकर शनिवार की देर रात स्थानीय लोगों ने बागबेड़ा थाना में हंगामा किया। ये लोग कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS