ब्रेकिंग न्यूज़
नेपाल: महावीर मेला के दौरान नेपाल पुलिस के फायरिंग करने से एक भारतीय नागरिक बुरी तरह घायलभारत सर्वाधिक वोट के साथ अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन के लिए फिर से निर्वाचितभारत-नेपाल मैत्री पुल पर जांच के क्रम में एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में हिंदी सीरीज़ पंचायत सीज़न 2 ने सर्वश्रेष्ठ ओटीटी पुरस्कार 2023 जीताशिक्षा विभाग ने 2024 के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी किया, जिसमें तीज, जिउतिया, महाशिवरात्रि का अवकाश समाप्तसोनपुर मेला में जिला प्रशासन के मुख्य मंच से नृत्यांगना राधा सिन्हा ने बिखेरी जलवापशुपालन और डेयरी विभाग ने कल गुवाहाटी में "राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 2023" मनायासोनपुर मेला 25 से शुभारंभ, 26 दिसंबर तक चलेगा सारण का विश्वप्रसिद्ध मेला
झारखंड
गार्ड के परिजनों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिलाया मुआवजा
By Deshwani | Publish Date: 18/2/2017 4:53:56 PM
गार्ड के परिजनों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिलाया मुआवजा

जमशेदपुर, (हि.स)। पश्चिम विधानसभा के भाजपा उलीडीह मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी के प्रयास से सड़क हादसे में हुई ओम प्रकाश शर्मा के परिजनों को 3 लाख की मुआवजा राशि मिली। गौरतलब है कि रोड नं. 4,जवाहर नगर, मानगो निवासी ओम प्रकाश शर्मा की शुक्रवार रात डिमना चैक स्थित आशियाना गार्डेन में सिक्यूरिटी एजेंसी में ड्यूटी के दौरान सड़क पार करते वक्त टाटा सफारी की चपेट में आने पर घटनास्थल पर मौत ही गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया था तथा परिजनों के द्वारा उलीडीह मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं को सूचना दी गई। जानकारी मिलने पर उलीडीह मंडल विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गाड़ी के मालिक को एमजीएम थाना में बुलाकर मुआवजे की मांग पर बातचीत की गई। गाड़ी के मालिक ने सहमति जताते हुए तत्काल 50 हजार नकद तथा 1 लाख 50 हजार रुपए की चेक का भुगतान परिजनों को किया। साथ ही सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से भी 50 हजार रुपये नकद एवं पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये की दो किस्तों में राशि एवं आशियाना गोर्डेन सोसाइटी की ओर से पच्चीस हजार रुपए की राशि प्रदान की गई। इस प्रकार मृतक के परिजनों को प्रदान करने हेतु कुल 3 लाख रुपए की मुआवजे की राशि देने पर समझौता हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता विकास सिंह,अमरेन्द्र पासवान, श्याम सिंह, डब्ल्यू सिंह, छोटन मिश्रा, मनोज गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, राजीव सिंह, बच्चू मुखर्जी, पप्पू श्रीवास्तव,शंकर बनर्जी, अनिमेष सिन्हा, संजय कुमार सिंह, रेणु सिन्हा, रीना सिंह आदि उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS