ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
जमशेदपुर
सड़क पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया
By Deshwani | Publish Date: 22/8/2017 3:53:01 PM
सड़क पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया

जमशेदपुऱ, (हि.स.)। सरायकेला जिले के चांडिल के सीएचसी अस्पताल से कुछ ही दूरी पर एक महिला ने सड़क पर एक बच्चे को जन्म दिया है। जब अस्पताल से कोई एम्बुलेंस नहीं आया तो ग्रामीण महिलाओं की सहयोग से जच्चा और बच्चा को ऑटो में लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। वही इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने भी अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा की अस्पताल में कर्मचारी नहीं होने के कारण उस महिला को अस्पताल में लाने मे देरी हुई है। 
इस संबंध में स्थानीय निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह 4 बजे फूल तोड़ने के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि एक अज्ञात करीब 16 वर्षीय लड़की जिसकी दिमागी हालत सही नहीं है। वह बीच सड़क पर एक बच्चा को जन्म देकर बेसुध पड़ी है। उन्होंने इसकी जानकारी स्थानीय अस्पताल में मौजूद कर्मियों को दी। लेकिन सूचना पर न कोई अस्पताल से डाक्टर आया न ही कोई एम्बुलेंस आया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मौजूद कर्मियों ने कहा कि उसका परिजन कोई नहीं है, तो ऐसे में उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा। उसके बाद वह चाण्डिल थाना जाकर पूरे मामले की जानकारी दी। उसके बाद पुलिस कर्मी आए और ग्रामीण महिलाओं की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रभारी डॉक्टर लखीन्द्र हांसदा ने भी अस्पताल की गलती स्वीकारते हुए कहा है कि उन्हें सुबह कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी थी। जब तक एंबुलेंस के चालक को खोजा गया तब तक ऑटो में महिला को बैठाकर अस्पताल ले आया गया। उन्होंने कहा कि जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अभी तक इसके परिवार वाले कोई संपर्क नहीं किया है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS