झारखंड
मौसम खराब होने के कारण टाटानगर आने वाली ट्रेनें हुई लेट
By Deshwani | Publish Date: 23/7/2017 11:25:15 AM
जमशेदपुर, (हि.स.)। मौसम खराब होने के कारण आजकल टाटानगर की अधिकत्तर ट्रेने समय से देरी से चल रही हैं। रविवार सुबह पहुंचने वाली अधिकतर लेट हो रही हैं। बताया जा रहा है कि 8.15 पर टाटानगर पहुंचने वाली मुबई- हावड़ा एक्सप्रेस (12859), गीताजंली एक्सप्रेस अपने समय से 15 मिनट देरी से चल रही है। इसी के साथ राजेन्द्र-टाटानगर-दुर्ग (दक्षिण बिहार एक्सप्रेस) (13288) अपने समय से 33 मिनट लेट होने की वजह से 8.30 बजे स्टेशन पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि सुबह 6.55 पर छपरा से टाटानगर आने वाली डाउन छपरा-कटिहार-टाटा एक्सप्रेस (18182) ट्रेन 3.35 मिनट देरी से होने की वजह से रविवार सुबह 10.30 बजे तक पहुंच सकती है। साथ ही सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचने वाली एलेप्पी-टाटानगर एक्सप्रेस (18190) साढ़े चार घंटे देरी से होने की वजह से रविवार दोपहर दो बजे तक स्टेशन पर पहुंच सकती है। इसी के साथ सुबह 10.20 मिनट पर जम्मूतवी से टाटानगर पहुंचने वाली जम्मुतवी एक्सप्रेस (18102) भी साढ़े तीन घंटे दस मिनट देरी से है जो दो बजे तक टाटानगर पहुंच सकती हैं।
इसी के साथ कई ऐसी ट्रेनें हैं जो अपने समय से काफी देरी से चल रही हैं जिनमें कटिहार-टाटा लिंक एक्सप्रेस, एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस और जम्मुतवी-टाटा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
वहीं, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा-टिटलागंढ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस अपने समय पर हैं।