झारखंड
रेलवे लाइन से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद
By Deshwani | Publish Date: 15/7/2017 1:34:36 PM
रेलवे लाइन से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

जमशेदपुर, (हि.स.)। टाटानगर-राउलकेला रेलखंड के आदित्यपुर स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। जीआरपी ने शव को कब्जें मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति किसी ट्रेन में यात्रा कर रहा होगा और ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होगा। ट्रेन के झटके से नीचे गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई होगी।
इस संबध में पार्षद पांडी मुखी ने बताया कि ऱात के दस बजे लोगों ने सूचना दी कि आदित्यपुर स्टेशन के पास लाइन पर कोई व्यक्ति गिरा पड़ा है। सूचना पर रेल के कर्मचारी वहां पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि उसकी पहचान नही हो पाई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS