ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
झारखंड
छोटू पंडित के घर पर चली गोली
By Deshwani | Publish Date: 30/6/2017 3:32:17 PM
छोटू पंडित के घर पर चली गोली

जमशेदपुर, (हि.स.)। मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू मे स्थित दिवगंत छोटू पंडित के घर पर तीन अज्ञात हमलावरों ने बीती देर रात गोली चलाई। गोली चलाए जाने के बाद हमलावार वहां से पैदल ही आराम से फरार हो गए। जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया। उस वक्त छोटू पंडित के बड़े भाई पकज पण्डित छत पर खाना खा रहे। वहीं गोली चलाने वाले तीनों युवक का चेहरा सीसीटीवी में कैद हो गया है। गोली चलने की घटना के सुचना के बाद से हेडक्वाटर-1 डीसीपी के एन मिश्रा सहित कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए है। वही पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा को बरामद किया है। मामले की छानबीन मे जुट गई है। इस घटना के बाद परिवार वालो मे दहशत व्याप्त है।
गौरतलब है कि अक्टूबर 2015 में मानगो के दाईगुट्टू के कालीमंदिर के पास छोटू पंडित की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले मे पुलिस ने विकास तिवारी, तेज प्रताप सिंह, मोहन, वेद प्रकाश और चंदन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले मे तेज प्रताप और विकास तिवारी छोड़ सभी जमानत पर हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS