ब्रेकिंग न्यूज़
जीडी गोयंका पारामेडिकल की मोतिहारी शाखा का शुभारंभ होटल रूद्रा रिजेंसी परिसर में हुआ, डॉ आशुतोश शरण ने किया उद्धाटनमोतिहारी: 25 टीबी मरीजो को गोद लेंगे डाॅ. आशुतोष शरणरक्सौल: 13 बोतल शराब के साथ आरपीएफ ने तीन को किया गिरफ्तारशिक्षा से बंचित बच्चो को पुनः विधालय से जोड़ने के लिए निकाला गया जागरूकता रैलीभारत, यूके की प्रमुख रदरफोर्ड एपलटन प्रयोगशाला में सुविधाएं बढ़ाने में सहयोग करेगाडॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह बने भारत विकास परिषद रक्सौल के अध्यक्षभारतीय नौसेना का नौसेना उड्डयन उद्योग आउटरीच कार्यक्रम कोलकाता में आयोजितनेपाल: बीरगंज में रात्रिकालीन बाजार लगाने को लेकर प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
झारखंड
अहमदाबाद-हावड़ा, छपरा-टाटा, जम्मुतवी लेट, एलेप्पी समय पर
By Deshwani | Publish Date: 9/6/2017 12:37:23 PM
अहमदाबाद-हावड़ा, छपरा-टाटा, जम्मुतवी लेट, एलेप्पी समय पर

जमशेदपुर,  (हि.स.)। शुक्रवार को टाटानगर आनेवाली छपरा-टाटानगर एक्सप्रेस, और जम्मुतवी–टाटानगर एक्सप्रेस कई घंटे विलम्ब से चलने की सूचना प्राप्त हुई है। इसके अलावा, हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस और एलेप्पी-टाटा एक्सप्रेस सही समय पर चल रही है।

छपरा से चलकर टाटानगर को आने वाली 18182 डाउन छपरा-कटिहार-टाटा एक्सप्रेस जिसके आने के समय सुबह 6:55 मिनट है वह अपने समय से तीन घंटे पांच मिनट लेट से चल रही है। यह गाड़ी सुबह 10 बजे तक पहुंचने का अनुमान है। गाड़ी संख्या 18288 राजेन्द्रनगर-दानापुर (दक्षिण बिहार एक्सप्रेस) एक घंटे 25 मिनट विलम्ब से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 8:20 तक पहुंचने की संभावना हैं। वही मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस मात्र पांच मिनट लेट चलने की सूचना प्राप्त हुई है। गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस जिसका टाटानगर पहुंचने का समय 9:20 मिनट है ये गाड़ी अपने नियत समय से एक घंटे लेट से चल रही है। यह ट्रेन सुबह 11 बजे तक टाटानगर पहुंचने की संभावना है।
वहीं, 18102 जम्मूतवी से चलकर टाटानगर आनेवाली जम्मुतवी एक्सप्रेस तीन घंटे 55 मिनट से लेट चलने की सूचना प्राप्त हुई है। यह ट्रेन दोपहर 2:15 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। इसका नियत समय 10:20 मिनट है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS