ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय
अगले साल होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया आमंत्रित
By Deshwani | Publish Date: 17/12/2020 8:35:15 PM
अगले साल होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया आमंत्रित

दिल्ली। ब्रिटेन  के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत को अगले वर्ष होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस सिलसिले में एक पत्र लिखा है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमनिक राब ने कल प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और उन्हें पत्र सौंपा।





प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ बैठक के बाद श्री राब ने कहा कि ब्रिटेन की मेजबानी में अगले वर्ष होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रित करते हुए उन्हें खुशी हो रही है।उधर, लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि श्री जॉनसन ने दक्षिण कोरिया और ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत को एक अतिथि राष्ट्र के रूप में सम्मेलन के लिए आमंत्रित करते हुए श्री मोदी को पत्र लिखा है। 





बयान में कहा गया कि समान विचारों वाले लोकतंत्रों के समूह के साथ काम करने की श्री जॉनसन की आकांक्षा के तहत यह कदम उठाया गया है। इसका उद्देश्य साझा हितों को आगे बढ़ाना और समान चुनौतियों से निपटना है। जी-7 के सदस्य देशों में अमरीका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं। इस वर्ष जी-7 का विस्तार भी होने वाला है, जिसमें 10 लोकतांत्रिक देश शामिल होंगे और इसका नाम डी-10 कर दिया जाएगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS