ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
आतंकवाद पर पाकिस्तान की खुली पोल, हाफिज को परिवार के खर्च के लिए दिलवाई बैंक खाते के प्रयोग की अनुमति
By Deshwani | Publish Date: 26/9/2019 11:35:33 AM
आतंकवाद पर पाकिस्तान की खुली पोल, हाफिज को परिवार के खर्च के लिए दिलवाई बैंक खाते के प्रयोग की अनुमति

न्यूयॉर्क। एक तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर-कश्मीर चिल्ला रहे हैं और दुनिया को दिखा रहे हैं कि पाकिस्तान शांति चाह रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान की हुकूमत अपनी सरजमीं पर रह रहे दहशतगर्दों का पूरा ख्याल रखती है। इसका ताजा उदाहरण आतंकी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र से राहत दिलवाना है।
 
पाकिस्तान की सरकार ने संयुक्त राष्ट्र से गुजारिश की है कि परिवार के खर्च के लिए हाफिज को डेढ़ लाख रुपये बैंक से निकालने की इजाजत दी जाए। दरअसल संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी हाफिज के खाते सीज कर दिए थे। आश्चर्य की बात ये है कि संयुक्त राष्ट्र ने भी पाकिस्तान की गुजारिश पर हाफिज को अकाउंट से पैसे निकालने की आंशिक मंजूरी दे दी है।
 
बता दें कि अमेरिका ने इसके ऊपर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है। लेकिन पाक सरकार के संरक्षण में ये भारत से खिलाफ षड़यंत्र रचता रहता है। हाफिज 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले, 2006 मुंबई लोकल में हुए सिलसिलेवार धमाके और 2008 में मुंबई पर हुए हमले का मास्टरमाइंड है।
 
हाफिज आतंकवादी संगठन 'जमात-उद-दावा' का प्रमुख है। ये संगठन पूरी दुनिया में अपनी आतंकी गतिविधियों के लिए बदनाम है। हाफिज सईद लगातार कई मौकों पर भारत के खिलाफ जहर उगलता रहा है। दिसंबर 2008 में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस पर बैन लगा दिया था। इंटरपोल ने 2009 में इसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS