ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
अमेरिका की तालिबान के साथ शांति वार्ता खत्म, ट्रंप ने कहा- अमरिकी सैनिकों की फिलहाल नहीं होगी वापसी
By Deshwani | Publish Date: 10/9/2019 3:19:09 PM
अमेरिका की तालिबान के साथ शांति वार्ता खत्म, ट्रंप ने कहा- अमरिकी सैनिकों की फिलहाल नहीं होगी वापसी

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तालिबान के साथ शांति वार्ता खत्म हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने कहा कि पिछले चार दिनों में अमेरिका ने तालिबान पर जितने कठोर प्रहार किए हैं वो पिछले 10 सालों में नहीं किए। ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा कि तालिबान के साथ वार्ता का अंत हो चुका है, जहां तक मेरी बात है तो वह खत्म हो चुकी है।

 
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं के साथ ‘कैम्प डेविड’ में होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी है। इस पर तालिबान ने कहा है कि बैठक रद्द करने का नुकसान सबसे ज्यादा अमेरिका को होगा। पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें लगा कि लोगों को मारने से वो बातचीत में बेहतर सौदेबाज़ी करने की स्थिति में होंगे, मगर ये एक बड़ी गलती थी।’
 
 
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने यह कदम काबुल में पिछले सप्ताह हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान द्वारा लेने के बाद उठाया है। इस हमले में अमेरिका का एक सैनिक भी मारा गया था। इसी बीच तालिबान ने कहा है कि बातचीत खत्म होने का नुकसान अमेरिका को उठाना पड़ सकता है।
 
पिछले दिनों ट्रंप ने कहा था कि वो अफगानिस्तान से 14 हज़ार अमेरिकी सैनिक को वापस बुला लेंगे। लेकिन उन्होंने अब कहा है कि वो सैनिकों को वापस बुलाना चाहते हैं लेकिन इसका सही समय पर इस पर फैसला लिया जाएगा। बता दें कि साल 2001 में 11 सितंबर को हमले के बाद अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान से तालिबान की सरकार को उखाड़ फेंका था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS