ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने चीन से लगाई गुहार, बीजिंग पहुंचे विदेश मंत्री कुरैशी
By Deshwani | Publish Date: 9/8/2019 12:16:43 PM
जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने चीन से लगाई गुहार, बीजिंग पहुंचे विदेश मंत्री कुरैशी

बीजिंग। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी शुक्रवार को बीजिंग पहुंच गए हैं। यहां वह भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा हटाए जाने के मुद्दे पर चीन के नेताओं से चर्चा करेंगे। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

 
समाचार चैनल जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक रनावा होने से पहले विदेश मंत्री ने कहा कि भारत अपने असंवैधानिक उपायों से क्षेत्रीय शांति को बाधित करने पर आमादा है। चीन न केवल पाकिस्तान का मित्र है बल्कि क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण देश भी है।
 
कुरैशी ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर की स्थिति पर चीन के नेतृत्व को विश्वास में लेंगे। अपने इस दौरे के दौरान कुरैशी अपने चीनी समकक्ष वैंग यी और अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद कुरैशी के साथ रहेंगे।
 
उल्लेखनीय है कि भारत के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है। इसके बाद से विवाद हो रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS