ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
अंतरराष्ट्रीय
जाधव को कल कंसुलर एक्सेस देगा पाकिस्तान, भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी जारी किया बयान
By Deshwani | Publish Date: 1/8/2019 7:01:04 PM
जाधव को कल कंसुलर एक्सेस देगा पाकिस्तान, भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी जारी किया बयान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान शुक्रवार तक कुलभूषण जाधव को कंसुलर एक्सेस देगा। उन्हें पाकिस्तानी सैन्य अदालत फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है और वह जेल में बंद  हैं। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी गुरुवार को दी।

 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि पाकिस्तान भारतीय प्रत्युत्तर का इंतजार कर रहा है। इस संबंध में यहां भारतीय उच्चायुक्त को औपचारिक रूप से सूचित कर दिया गया है।
 
विदित हो कि अंतरराष्ट्रीय अदालत के फैसले के दो सप्ताह बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। अदालत ने अपने फैसले में पाकिस्तान को जाधव की सजा पर पुनर्विचार करने और उन्हें बिना किसी देर के कंसुलर एक्सेस प्रदान करने को कहा था। 
 
अंतरराष्ट्रीय अदालत ने अपने 42 पृष्ठ के फैसले में यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों  पर वियना कनवेंशन का उल्लंघन किया है जिसके तहत अगर किसी देश के नगरिक को विदेश में गिरफ्तार किया जाता है तो संबंद्ध देश को कंसुलर एक्सेस का अधिकार है।
 
उल्लेखनीय है कि जाधव भारतीय नौसेना के अवकाश प्राप्त अधिकारी हैं जिन पर जासूसी और आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने के कथित आरोप में पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।
 
पाकिस्तान का दावा है कि उसने जाधव को बलूचिस्तान में 3 मार्च, 2016 को तब पकड़ा जब वह ईरान के रास्ते देश में प्रवेश किए थे। हालांकि भारत इस तर्क को सिरे खारिज करता रहा है। भारत का कहना है कि जाधव को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने ईरान के सीमावर्ती इलाके से अपहरण किया था।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS