ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय
ग्राहकों की सूचना रखने वाला सर्वर हैक कर अमेरिका और कनाडा में 10 करोड़ लोगों का डेटा चोरी
By Deshwani | Publish Date: 30/7/2019 5:47:45 PM
ग्राहकों की सूचना रखने वाला सर्वर हैक कर अमेरिका और कनाडा में 10 करोड़ लोगों का डेटा चोरी

न्यूयॉर्क। सीटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम करने वाली एक महिला ने कैपिटल वन के ग्राहकों की सूचना रखने वाला सर्वर हैक कर करीब दस करोड़ लोगों का डेटा चोरी कर ली है जो बैंक से डेटा चोरी के बड़े मामलों में से एक है। यह जानकारी संघीय अभियोजक ने सोमवार को दी।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 33 वर्षीया संदिग्ध महिला पेजी थॉम्पसन ने जांचकर्ताओं के लिए ऑनलाइन निशान छोड़ गई ताकि वह हैकिंग को लेकर दावा कर सके। हालांकि कंप्यूटर धोखाधड़ी और दुरुपयोग के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
विदित हो कि थॉम्पसन पहले अमेजन वेब सर्विस के लिए काम कर चुकी हैं जिसके पास कैपिटल वन का डेटा बेस था। उसने इसी डेटा बेस में सेंधमारी की। वह अपने इस काम को लेकर चुप नहीं रहीं, बल्कि मीट अप ग्रुप के आयोजक के रूप में सूचीबद्ध हो गई। यह एक ऐसा सोशल नेटवर्क हैं जिसमें हैकिंग, प्रोग्रामिंग, क्रैकिंग आदि को पसंद करने वाले लोग शामिल हैं।
 
संघीय जांच ब्यूरो ने पहले मीट अप पर थॉम्पसन की गतिविधियों पर नजर रखी और इसके जरिए उसकी अन्य ऑनलाइन गतिविधियों का पता लगाया। अदालती दस्तावेज और कैपिटल वन के मुताबिक, थॉम्पसन ने एक लाख चालीस हजार सामाजिक सुरक्षा नम्बर और अस्सी हजार बैंक खाताें के नम्बरों की चोरी की। इसकी वजह से अमेरिका और कनाडा में करीब दस करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं।
 
बैंक का कहना हे कि इस महिला ने ना केवल डेटा की चोरी की, बल्कि इसका वितरण भी किया और इसके आधार पर धोखाधड़ी भी की।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS