ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
अंतरराष्ट्रीय
ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर ईरान ने किया कब्जा, 23 क्रू मेंबर में 18 भारतीय भी शामिल
By Deshwani | Publish Date: 20/7/2019 2:47:07 PM
ब्रिटिश ऑयल टैंकर पर ईरान ने किया कब्जा, 23 क्रू मेंबर में 18 भारतीय भी शामिल

तेहरान। खाड़ी में रोज बढ़ रहे तनाव के बीच कभी अमेरिका और ईरान आमने-सामने आ जा रहे हैं तो कभी ईरान और ब्रिटेन के बीच तनाव देखने को मिल रहा है। इस बीच ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को दो टैंकर जब्त किए हैं। यूके का झंडा लगे टैंकर के क्रू में 23 लोग सवार थे, जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं। यह जानकारी कार्गों वेसल की कम्पनी स्टेना बुल्क ने दी। 

 
कंपनी ने बताया कि वेसल क्रू के नियंत्रण में नहीं है और उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है और क्रू के सदस्यों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। क्रू के 23 सदस्य भारत, रूस, फिलीपींस और लाटविया के नागरिक शामिल हैं। ईरान ने शनिवार को ब्रिटिश टैंकर को जब्त किया और अंतरराष्ट्रीय समुद्री नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में स्टेट ऑफ होर्मूस एक और टैंकर को रोका।
 
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने घोषणा की है कि उन्होंने ब्रिटिश टैंकर स्टेनो इम्परों को जब्त किया है। कुछ घंटों के बाद यूएस के अधिकारी ने बताया कि ईरान ने लिबेरियन झंडा लगे एमवी मस्डार नामक एक और टैंकर को जब्त किया गया है। मस्डार के मैनेजर ने कहा कि क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। वेसल के साथ फिर से संवाद स्थापित किया गया तब पता चला कि हथियार से लैस गार्ड्स वेसल से चले गए हैं।
 
संयुक्त राष्ट्र ने ईरान की निंदा की है और कहा है कि यह कार्रवाई अस्वीकार्य है। यह जरूरी है कि नौचालन की स्वतंत्रता बनी रहे, जिससे जहाज स्वतंत्र रूप से क्षेत्र में घूम सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS